Summer begins in Rajasthan as the effect of Western Disturbance ends, know how the weather condition of your city will be. – News18 हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का दौर जारी है. आसमान में बादल छाए रहने के कारण सुबह और शाम को सीकर, चूरू और झुंझुनू में पाकिस्तान से आए तीव्र गति के पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. शेखावाटी क्षेत्र के कई इलाकों में आगामी दिनों में अब मौसम सामान्य रहने का अनुमान है.
सीकर मौसम अपडेट
सीकर जिले में भी गुरुवार को दिन भर तपा देने वाली धूप रही. सुबह से ही सूरज निकलने के बाद देर शाम सूरज सूर्यास्त तक गर्मी रही. देर शाम बादल छाए रहने के बाद मौसम ठंडा हुआ और वातावरण में नमी के स्तर में बढ़ोतरी हुई जिसके बाद देर रात ठंड के स्तर में बढ़ोतरी हुई.
वहीं आज शुक्रवार सुबह तक हल्की ठंड बनी हुई है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री रहा व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया है, वही बुधवार को अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा. जिले में आज तापमान में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी.
चूरू मौसम अपडेट
चूरू जिले में गुरुवार को बादलों के साथ तेज धूप रही लेकिन हल्के बादल छाए रहने से गर्मी के स्तर में थोड़ी कमी रही. दोपहर बाद बादल कम होने से गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी हुई, इसके बाद तपा देने वाली जून जुलाई वाली गर्मी का अहसास हुआ. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री पर न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री रहा. आज जिले में हल्के बादलों के साथ तेज धूप रहने का अनुमान है.
झुंझुनू मौसम अपडेट
झुंझुनू जिले में गुरुवार को तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही. दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी स्तर तपा देने वाला रहा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री वह न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं बुधवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री में न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा. आज जिले में दिनभर बादल छाए रहेंगे और तापमान में बढ़ोतरी होगी
आगे मौसम सामान्य रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम में उतार चढ़ाव रहेगा. शेखावाटी की कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और वाली गर्मी पड़ेगी. 14 मार्च गुरुवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म हो चुका है. इस बार उत्तरी हवाओं की अपेक्षा पश्चिम से आने वाली हवा ज्यादा प्रभारी रहेगी. अब पश्चिम से गर्म हवाएं चलने से राजस्थान में अब आगे शनिवार या रविवार से गर्मी तेज होने लगेगी. अधिकांश शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर जा सकता है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 09:59 IST