Republic Day 2024: Tight security arrangements on Delhi land and sky on 26 January | Republic Day 2024 : संसद कांड से सबक, बॉर्डर सील, जैकेट-जूतों की होगी जांच, जमीन से आसमान तक कड़ी सुरक्षा

नई दिल्लीPublished: Jan 25, 2024 12:13:45 pm
Republic Day 2024: संसद की सुरक्षा में हुई चूक से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी की किलेबंदी पूरी कर ली है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में जगह-जगह कमांडो दस्तों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है।
Republic Day 2024 पिछले साल शीतकालीन सत्र के दौरान संसद की सुुरक्षा में हुई चूूक की घटना से सबक लेते हुए इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। बीते साल की तुलना में इस बार सुरक्षा के चक्र को भी बढ़ाया गया है। संसद सुरक्षा चूक की घटना से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड को देखने आए लोगों के जूतों और जैकेट की भी जांच करेगी। कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए कुल तीन लेयर की सुरक्षा से गुजरना होगा। इस बार तलाशी से लेकर सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। अगर कहीं पर कोई चिड़िया भी दिखती है या आदमी दिखता है या कोई बैग मिलता है या संदिग्ध गाड़ी घूमती है तो पुलिस की उन सब पर नजर रहेगी।