Rajasthan
Sun behind the clouds, drizzle chilled, chances of rain even today | बादलों की ओट में सूर्यदेव, बूंदाबांदी ने ठिठुराया, आज भी बारिश के आसार
बादलों की ओट में सूर्यदेव, बूंदाबांदी ने ठिठुराया, आज भी बारिश के आसार
प्रदेश में सक्रिय नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को अधिकांश स्थानों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। राजधानी में सुबह से कोहरा छाया रहा और बूंदाबांदी हुई। सूर्यदेव दिनभर बादलों की ओट में रहे। इससे मौसम में ठिठुरन बनी रही। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई एरिया में कोहरा छाया रहा। पूर्वी राजस्थान में फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 8.9 और पश्चिमी राजस्थान में सगरिया हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा।