Sunflower ke fayde: सूरजमुखी के फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Benefits of Sunflower: फूल तो कई हैं और सभी बेहद सुंदर, खुशबूदार होते हैं. इनसे आप अपने घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं. एक फूल ऐसा है जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही आपकी सेहत को भी हेल्दी बनाए रखने के लिए जाना जाता है. हम बात कर रहे हैं पीले रंग के फूल सुरजमुखी की. ये फूल सिर्फ गार्डन में ही नहीं, बल्कि घर की भी शोभा बढ़ाने के काम आता है. साथ ही इसमें कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं, जो सेहत को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं. इस तेल से फूल भी तैयार किया जाता है, जिसका सेवन काफी लोग करते हैं. चलिए जानते हैं सूरजमुखी के फूल के फायदों के बारे में.
सूरजमुखी के फायदे (Sunflower ke fayde)
-आयुर्वेद में सूरजमुखी को ‘सूर्यमुखी’ भी कहा जाता है और इसके फूल, बीज, पत्ते और तेल का सदियों से शारीरिक और मानसिक समस्याओं के इलाज में इस्तेमाल होता आ रहा है.
-भारत सरकार का आयुष मंत्रालय प्रकृति के अनमोल उपहार के बारे में जानकारी देता है. सूरजमुखी के फूलों में ट्राइटरपीन ग्लाइकोसाइड नामक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने, दर्द कम करने और सूजन घटाने (एंटी-इंफ्लेमेटरी) में बेहद कारगर हैं. इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में हैं, जो दिल और थायराइड को स्वस्थ रखते हैं.
-औषधीय गुणों से भरपूर सूरजमुखी के फूल के सेवन से कई फायदे मिलते हैं. यह जोड़ों के दर्द, गठिया और शरीर के जकड़न में राहत देता है. कब्ज, पेट फूलना, गैस और कृमि की समस्या दूर करने के साथ पाचन तंत्र को मजबूत करता है. त्वचा के लिए भी सूरजमुखी वरदान है. फोड़े-फुंसी, खुजली और त्वचा रोगों में इसके तेल का लेप या बीजों का सेवन फायदा पहुंचाता है.
-आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि सूरजमुखी के पत्तों का काढ़ा या चाय बुखार उतारने में मदद करती है. यह फूल दिल और थायराइड के लिए भी अच्छा है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण हृदय रोग और थायराइड की समस्या में लाभ पहुंचाता है. सूरजमुखी के बीज में ओमेगा-6 फैटी एसिड, विटामिन ई, मैग्नीशियम, सेलेनियम और जिंक भी भरपूर मात्रा में होते हैं.
-सूरजमुखी का तेल खाने में भी इस्तेमाल होता है और यह शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. एक्सपर्ट सूरजमुखी के फूल के रोजाना सेवन को बेहद फायदेमंद बताते हैं. हालांकि, सेवन से पहले आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरूर लेनी चाहिए.



