sunil gavaskar picks playing xi for ind vs sa 1st test at centurion | IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए गावस्कर ने चुनी प्लेइंग 11, जानें किसको मिली जगह

नई दिल्लीPublished: Dec 24, 2023 03:02:26 pm
IND vs SA 1st Test Playing 11: मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
IND vs SA 1st Test Playing 11: साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 और वनडे के बाद अब 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे से सेंचुरियन की तेजतर्रार मानी जाने वाली पिच पर खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने पांच गेंदबाजों दो स्पिनर और तीन पेसर को चुना है। उन्होंने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को पहली पसंद बताते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर के रूप में चुना है। आइये एक नजर में देखें सुनील गावस्कर की इस प्लेइंग 11 में कौन-कौन शामिल हैं?