सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन कमाए 11 करोड़

Last Updated:April 11, 2025, 23:48 IST
सनी देओल की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘जाट’ फाइनली रिलीज हो चुकी है. ओपनिंग डे में फिल्म ने बंपर कमाई की है. फइल्म में रणदीप हुड्डा ने ‘रणतुंगा’ नामक एक खतरनाक विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. इस रोल के साथ न्याय करने …और पढ़ें
विलेन बनकर जीत रहे दिल
हाइलाइट्स
फिल्म ‘जाट’ ने पहले दिन 11 करोड़ कमाए.रणदीप हुड्डा ने ‘रणतुंगा’ के रोल के लिए वजन बढ़ाया.रणदीप ने सोशल मीडिया पर फैंस का आभार जताया.
नई दिल्ली. सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म पहले दिन 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल भी रही. फिल्म में खलनायक ‘रणतुंगा’ की भूमिका निभाने वाले अभिनेता हुड्डा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए आभार जताया है.
सनी देओल की ‘जाट’ मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. अल्मोड़ा में फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं. रणबीर हुड्डा ने विलन का रोल निभाया है.उन्होंने इस रोल के लिए अपना वजन बढ़ाना, बाल बढ़ाना और आवाज में भी काफी बदलाव किए थे. उनका लुक और अंदाज भी लोगों का दिल जीत रहा है.
‘फिल्म के बदले प्रोड्यूसर बस सोना चाहता था…’, फ्लॉप फिल्म की एक्ट्रेस, समझोते की बात सुनते ही हो गईं रफूचक्कर
पोस्ट शेयर कर बताया एक्सपीरियंसरणदीप हुड्डा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि खतरनाक किरदार को इतनी तारीफ मिलने का अनुभव शानदार रहा. पर्दे के पीछे की फोटो को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा, ‘रणतुंगा के लिए मुझे मिल रहे प्यार को मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं… इस तरह के खतरनाक किरदार को निभाना और उसे इतनी तारीफ पाना वास्तव में विनम्र करने वाला है. फिल्म में काम करने और सराहना पाने का अनुभव शानदार रहा.
जमकर की सनी देओल की तारीफ‘जाट’ के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी को इस चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए उन पर भरोसा करने और सनी देओल को एक अद्भुत सह-कलाकार बताते हुए उन्होंने दोनों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने और हर कदम पर मुझे गाइड करने के लिए मेरे निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी को बहुत धन्यवाद. सनी पाजी के साथ काम करने का अनुभव भी बेहतरीन था.वह डाउन-टू-अर्थ और एनर्जी से भरे इंसान हैं.’
बता दें कि रणदीप हुड्डा ने अपने को-स्टार विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा और सैयामी खेर की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे को-स्टार का मैं आभारी हूं – आपकी प्रतिभा और एनर्जी ने हर सीन को और भी शानदार बना दिया. सनी की ये फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 23:48 IST
homeentertainment
‘मुझ पर भरोसा करने….’, रणदीप हुड्डा पर छाया ‘रणतुंगा’ का खुमार