66 की उम्र में नए-नवेले एक्टर्स को मात दे रहे सनी देओल, फोटो देख हैरान हुए फैंस बोले- ‘एज इज जस्ट ए नंबर’

नई दिल्ली. सनी देओल के फैंस उनके बारे में हर अपडेट पाने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनसे उन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया था. अब अपनी पोस्ट के जरिए वह फिर से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
सनी देओल इंडस्ट्री में धाकड़ लुक और फिटनेस के लिए भी पहचाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में उनका फिट लुक देखकर फैन्स को आई उनके जवानी के दिनों की याद. लोग बोले उम्र महज एक नंबर है.
मुमताज का हीरो, लॉटरी के जरिए साइन करता था फिल्म, सुपरस्टार का स्टारडम देख आपा खो बैठी थी जितेंद्र की हीरोइन
लेटेस्ट पोस्ट ने जीता सनी के फैंस का दिलसनी देओल इन दिनों बैक-टू-बैक फिल्में साइन कर रहे हैं. इसके अलावा अपनी फिटनेस पर काफी फोकस करते हैं. अपनी फिटनेस से वह उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी फैन्स को हैरान रहे हैं. सनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की. इस रील में सनी देओल के कई लुक्स नजर आ रहे हैं. फैंस को एक्टर का ये रील भा गया है और वह जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं.
सनी देओल की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.
सनी देओल ने घटाया वजनसामने आई फोटो में सनी देओल को देखकर लगता है कि उन्होंने अपना काफी वजह घटा लिया है. ये फोटो देख लोगों को सनी देओल के जवानी के दिन याद आ गए हैं. सनी की लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो वो ब्लैक टीशर्ट और कार्गो जींस में वह फैंस का दिल जीत रहे हैं. इस रील को सनी के फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो ये कमेंट तक कर दिया है कि एज इज जस्ट ए नंबर.
बता दें कि इस रील के साथ कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि मेकअप वैन में शॉट का इंतजार करते हुए वह बोर हो रहे थे, उसी दौरान उन्होंने ये फोटो ली है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sunny deol
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:21 IST