सनी देओल की वो फिल्म, जिसमें जासूस बन किया था तब्बू-शिल्पा संग रोमांस, बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, टीवी पर रही हिट

Last Updated:December 05, 2025, 04:01 IST
सनी देओल की ऐसी कई फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थीं, लेकिन टीवी पर हिट हुई थीं. ऑडियंस ने फिल्म को पसंद किया था. इसमें एक फिल्म ‘हिम्मत’ है. यह फिल्म 1996 में रिलीज हुई थी. फिल्म में तब्बू, शिल्पा शेट्टी, नसीरुद्दीन शाह भी थे. सुदेश बेरी ने सनी देओल के साथ के एक्सपीरिएंस शेयर किया.
फिल्म हिम्मत के एक सीन सनी देओल और सुदेश बेरी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @Dsudeshberry)
मुंबई. टेलीविजन की दुनिया से लेकर हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास पहचान रखने वाले अभिनेता सुदेश बेरी अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो-तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. गुरुवार को सुदेश ने सनी देओल से जुड़ी फिल्म ‘हिम्मत’ का किस्सा याद किया. एक्टर सुदेश बेरी ने इंस्टाग्राम पर सनी देओल के साथ पुरानी तस्वीरें पोस्ट करके लिखा, “फिल्म ‘हिम्मत’ के सेट पर सनी देओल जी के साथ बिताए ये पल हमेशा याद रहेंगे.”
सुदेश बेरी ने आगे लिखा, “एक तरफ उनकी जबरदस्त ऊर्जा थी, तो दूसरी तरफ हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री. हर सीन में एक अलग ही चमक थी. सिनेमा का यह सफर मेरी यादों में हमेशा चमकता रहेगा.” साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल और सुदेश बेरी के साथ तब्बू, शिल्पा शेट्टी, और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारों में नजर आए थे.
View this post on Instagram



