Entertainment

‘कॉन्ट्रैक्ट किलर’ बनीं सनी लियोनी, ट्रांसफॉर्मेशन देख खड़े हुए रोंगटे, ट्रेलर पर लोग बोले- ‘क्या बदलाव है…’

नई दिल्ली: सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है. वे अपनी सामान्य ग्लैमरस रोल से हटकर ऐसा परफॉर्म कर रही हैं, जो इंटेन्स होने का वादा करती है. सनी लियोनी का ट्रांसफॉर्मेशन सबका ध्यान खींच रहा है. चेन्नई में फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके रोल के अनुरूप उनकी आईब्रो से लेकर उनकी स्किनटोन तक हर चीज में बड़ा बदलाव आया.

ट्रेलर देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. लोग सनी लियोनी के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सनी लियोनी का दबदबा’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सनी लियोनी की परफॉर्मेंस देखने का इंतजार है.’ ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, सनी लियोनी ने फिल्म के बारे में बात की और कहा, ‘ऐसे कई डायरेक्टर और लोग हैं, जो मेरे पास रोजाना या हफ्ते में कई बार आते हैं और कहते हैं- यह रोल आपकी इमेज बदलने वाली है. जब मैं यह सुनती हूं, तो यह बहुत अच्छा लगता है, मुझे बहुत खुशी होती है क्योंकि वे अपनी फिल्म, अपनी कहानी पर विश्वास करते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि कोई वास्तव में मेरी इमेज बदलता है और मैं जो हूं, उसे बदल देती हूं. मेरे लिए यह रोल गढ़ने और मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद. इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद.’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘यह अद्भुत था, मेरे घर में मेरे साथ बैठने और मेरे पास मौजूद स्क्रिप्ट के हर एक शब्द को पढ़ने के लिए धन्यवाद. इस फिल्म में आर्टिस्ट्री और शॉट्स बहुत खूबसूरत है. आपने जो क्रिएट किया है, वह बिल्कुल सुंदर है और सभी ने बहुत मेहनत की है, इसलिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी विशाल और भव्य फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई फिल्म के बारे में बात करेगा और इसको देखेगा.’

गैंग की लीडर बनी हैं सनी लियोनीसपोर्टिंग कास्ट और ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी कहानी के साथ ‘कोटेशन गैंग’ साल की एक खास थ्रिलर बनने जा रही है. झलक देखकर ऐसा लग रहा है कि सनी फैंस को एक रोलर कोस्टर सवारी पर ले जाने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें शुरू से अंत तक बांधे रखेगी. ‘कोटेशन गैंग’ कोलाहल के बीच लियोनी के किरदार के साथ अपराध की दुनिया में उतरती है. एक्ट्रेस को एक मर्डरर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा, जो एक गैंग की हेड हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग्स में माहिर है.

सनी लियोनी कई फिल्मों और शोज का हिस्सासनी ‘कोटेशन गैंग’ में एक डार्क साइड को दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लीक से हटकर किरदारों को चुनने की सनी की आदत, उनकी वर्सेटिलिटी और फिल्मों के सावधानी से चुनाव की संवेदना का प्रमाण है. ‘कोटेशन गैंग’ के अलावा सनी लियोनी ‘कैनेडी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो अनुराग कश्यप के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है. एक्ट्रेसल के पास एक अनटाइटल्ड मलयालम फिल्म भी है. साथ ही हिमेश रेशमिया और प्रभुदेवा के साथ एक अन्य दूसरी फिल्म भी मौजूद है. फिलहाल, वे ‘स्प्लिट्सविला एक्स5’ को होस्ट कर रही हैं और ओटीटी पर ‘ग्लैम फेम’ को जज करने के लिए तैयार हैं.

Tags: Sunny Leone

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj