Entertainment

Sunny Leone of Bhojpuri cinema Monalisa famous for her bedroom and swimming pool dance moves, 40th birthday | Happy Birthday: भोजपुरी फिल्मों की सनी लियोन ने बेडरूम से लेकर स्विमिंग पूल डांस से उड़ाएं होश

mona_1.jpgMonalisa marriage in Big Boss house: मोनालिसा (monalisa in big boss) ने रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 (big boss 10) में कंटस्टेंट तौर पर पार्टीसिपेट किया था। बिग बॉस (Big Boss) शो के दौरान उन्होंने अपने लांग टर्म बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह (monalisa and vikrant sing wedding) से शादी कर ली थी। मोनालिसा उर्फ अंतरा बिस्वास (monalisa films) को फिल्म ‘नजर’ में मोहना राठौड़ की भूमिका से पहचान मिली। मोनालिसा सोशल मीडिया (monalisa social media) की पॉपुलर स्टार लिस्ट में शुमार हैं। (monalisa web series) कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं मोनालिसा।

Monalisa का हर अंदाज है निराला: 100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में (monalisa bhojpuri film) कर चुकीं मोनालिसा का हर अंदाज निराला है। मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया (monalisa instagram) पर छाई रहती है, कभी रील्स बनाती है तो कभी फोटो (monalisa photo)। मोनालिसा की सोशल मीडिया के अलावा यूट्यूब (monalisa youtube) पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। मोनालिसा और पवन सिंह (Pawan Singh) के अवाला फैंस को मोनालिसा (monalisa bhojpuri song) के साथ खेसरी लाल यादव (Khesari lal yadav) और निहरुआ (Nirahua) के साथ भी मोनालिसा की जोड़ी (Monalisa) बेहद पसंद है। लोग मोनालिसा (monalisa bhojpiri jodi) के दीवाने है और हो भी क्यूं ना एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और डांस (monalisa hot dance) से कुछ नया सोशल मीडिया (monalisa instagram) पर अपडेट करती रहती है।

mona_4.jpgमोनालिसा और पवन सिंह सॉन्ग: हाल ही में रिलीज हुआ पवन सिंह और मोनालिसा का सॉन्ग ‘पला सतके’ (monalisa and pawan sing song) देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। (monalisa bhojpuri song) मोनालिसा के इस (monalisa and pawan singh bhopuri song) सॉन्ग को अबतक 19 मिलियन व्यूज से ज्यादा का रिस्पांस मिल चुका है। यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ’सरकार राज’ (sarkar raj monalisa) का है। जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह (pala satke song) का जोशिला बेडरूम डांस दिखाया गया है। इस सॉन्ग ने आते ही इंटरनेट पर आग लगा दी थी। इसके अलावा सॉन्ग ‘दिया गुल करा’ (diya gul kara song) में मोनालिसा के साथ बेडरूम में बेकाबू होते दिखे पवन सिंह। सॉन्ग ‘दिया गुल करा’ भोजपुरी फिल्म पवन राजा (film pawan raja) का है, जिसमें मोनालिसा और पवन सिंह लीड रोल में नजर आए। इस गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री फैंस बेहद पसंद आई। सॉन्ग ‘दिया गुल करा’ यूट्यूब (song diya gul kara) पर जमकर वायरल हुआ। मोनालिसा (monalisa) और पवन सिंह का जोशीला स्टीमी बेडरूम डांस (monalisa bedroom dance) फैंस को बेहद पसंद आया। (watch video)

खेसरी लाल यादव और मोनालिसा की कमेस्ट्री: सॉन्ग ’26 के कमर 32 के सीना ’ में Monalisa को स्विमिंग पूल में इठलाता देखकर छूट गए थे खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के पसीने। इस गाने में मोनालिसा(monalisa) खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav song) एक दूसरे के साथ ताबड़तोड़ डांस (monalisa dance) करते नजर आए।इस सॉन्ग में मोनालिसा ने स्विमिंग पूल (monalisa swimming pool dance) में अपनी इठलाती अदाओं से सभी को एक बार फिर से अपना दीवाना बना लिया। (monalisa bhojpuri song) ग्रीन बिकिनी वियर (monalisa bikini wear) में मोनालिसा के हॉट अंदाज को खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav dance) भी नहीं संभाल पाए। फैंस मोनालिसा और खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav film) की दमदार केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर कई बार देख चुके हैं। मोनालिसा और (monalisa and khesari lal yadav song) खेसारी लाल यादव के इस सॉन्ग (monalisa and khesari lal yadav bhojpuri song) में कई बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं।

यह भी पढ़ें

एक ही दिन जन्में दो बॉलीवुड सितारे, वर्षों के अंतर के बावजूद, क्यों हैं एक जैसी

निरहुआ और मोनालिसा डांस वीडियो: मोनालिसा (Monalisa) और दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के सॉन्ग (Nirahua song) को लोग बेहद पसंद करते हैं। उनका कोई सॉन्ग (Monalisa video) आते ही पलभर में वायरल हो जाता है। मोनालिसा (monalisa and Nirahua film) के हुस्न से दिनेश लाल यादव भी नहीं बच पाए है। दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav song) तो भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार कहे जाते हैं। (nirahua and amrapali song) निरहुआ और आम्रपाली दुबे (amrapali dubey) पावर पैक जोड़ी के रुप में जाने जाते हैं (nirahua and amrapali film), तो वहीं मोनालिसा (monalisa) के साथ दिनेश लाल यादव को देखना भी लोग बहुत पसंद करते हैं। (monalisa bhojpuri song) दोनों की फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ (biwi no 1) का गाना ‘प्यार वाली बात होके दा’ (pyaar wali baat hoke da song) जमकर (monalisa and nirahua viral song) वायरल हुआ। इस सॉन्ग में मोनालिसा (monalisa song)और निरहुआ की जोड़ी ने बेहद हॉट सीन (monalisa hot scene) फिल्माए। (WATCH VIDEO)

यह भी पढ़ें

बॉलीवुड स्टार्स भी है Tea, Breakfast, Free Food के दीवाने, जानिए आपके फेवरेट स्टार्स के फेवरेट डिश

भोजपुरी ( bhojpuri actress monalisa)एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया (monalisa bhojpuri song) पर काफी एक्टिव हैं। (monalisa instagram) इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 5.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मोनालिसा (monalisa song) ने अपनी ओटीटी रिलीज ‘रात्रि के यात्री’ सीजन 2 (ratri ke yatri) से लोगों के बीच फिर से तहलका मचा दिया है। (Watch Video)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj