superstar ram charan attending sharwanand and rakshita reddy destination wedding ceremony in jaipur video goes viral | साउथ स्टार शर्वानंद की शादी में रंग जमाने पहुंचे राम चरण, पिंक शेरवानी में एंट्री लेकर लूट ली महफिल
मुंबईPublished: Jun 03, 2023 04:10:53 pm
Ram Charan attend Sharwanand-Rakshita Reddy Wedding : साउथ स्टार शर्वानंद आज अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों जयपुर के लीला पैलेस में शादी करेंगे। जिसमें शामिल होने के लिए राम चरण भी पहुंचे हैं। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
साउथ एक्टर शर्वानंद (Sharwanand) आज राजस्थान के जयपुर में अपनी मंगेतर रक्षिता रेड्डी (Rakshita Reddy) संग डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। दोनों यहां के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बधेंगे। कपल की शादी की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शादी में कई करीबी लोग शामिल हो रहे हैं। इस बीच दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) भी पहुंच चुके हैं। उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।