संजय लीला भंसाली के दफ्तर पहुंचे सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन, बड़े प्रोजेक्ट के दिए संकेत, फैंस हुए रोमांचित

Last Updated:October 25, 2025, 00:04 IST
क्या संजय लीला भंसाली और शिवकार्तिकेयन की जोड़ी नया सिनेमाई धमाका लेकर आएगी? तमिल सुपरस्टार की मुंबई विजिट से उत्सुकता बढ़ी!
ख़बरें फटाफट
नई दिल्ली: तमिल सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन हाल में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के मुंबई ऑफिस में नजर आए. उनकी यह मुलाकात फैंस और फिल्म लवर्स के बीच उत्साह की लहर लेकर आई. इस विजिट के बाद हर कोई ये जानने को बेताब है कि क्या दोनों किसी नए प्रोजेक्ट पर साथ काम करने वाले हैं. संजय लीला भंसाली देश के सबसे मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जो अपनी बड़ी और यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वहीं, शिवकार्तिकेयन ने तमिल सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग, ह्यूमर और चार्म से जबरदस्त फैन बेस बनाया है. अब इन दो टैलेंटेड नामों के साथ आने की चर्चा ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है.
हालांकि न तो शिवकार्तिकेयन और न ही संजय लीला भंसाली ने इस मुलाकात की वजह बताई है, लेकिन इसने लोगों के बीच खूब चर्चा शुरू कर दी है. वजह चाहे जो भी हो, यह मुलाकात फैंस का ध्यान जरूर खींच रही है. जब संजय लीला भंसाली जैसे क्रिएटिव फिल्ममेकर किसी पॉपुलर जैसे स्टार शिवकार्तिकेयन से मिलते हैं, तो यह सोचना लाज़मी है कि आखिर क्या हो रहा है?
शिवकार्थिकेयन एक्टर होने के अलावा प्लेबैक सिंगर, गीतकार और फिल्म निर्माता हैं जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं. फिल्मों में एंट्री से पहले उन्होंने टेलीविजन प्रेजेंटर के रूप में काम किया था. शिवकार्थिकेयन ने 2006 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘कलक्का पोवथु यारु?’ जीतने के बाद ध्यान खींचा था और स्टार विजय पर कई शो होस्ट किए. उन्हें तमिल सिनेमा में सफलता 2012 की कॉमेडी ड्रामा ‘मरीना’ से मिली. उन्होंने बाद मे ‘एथिर नीचल’, ‘वरुथपडाथा वलीबार संगम’, ‘नम्मा वीट्टु पिल्लै’ और ‘अमरन’ (2024) जैसी कमर्शियली हिट फिल्मों में एक्टिंग की.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 00:04 IST
homeentertainment
संजय लीला भंसाली के दफ्तर पहुंचे शिवकार्तिकेयन, बड़े प्रोजेक्ट के दिए संकेत



