Rajasthan News : मेला ग्राउंड बना खून का मैदान… शाहरुख पर चली गोलियां, फिर चाकू से बेरहमी से वार!

Last Updated:November 05, 2025, 00:01 IST
Baran News : बारां में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहरुख की हत्या से सनसनी फैल गई. मेला ग्राउंड में बदमाशों ने पहले गोलियां चलाईं और फिर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. घटना के बाद शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ख़बरें फटाफट

बारां. जिले में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब शहर के मेला ग्राउंड मैदान में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शाहरुख की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आपसी रंजिश में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने पहले शाहरुख पर गोलियां चलाईं और फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि बाकी हमलावरों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शाहरुख रविवार दोपहर अपने कुछ साथियों के साथ मेला ग्राउंड में मौजूद था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार बदमाश वहां पहुंचे और अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही मैदान में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने पहले दो गोलियां चलाईं, उसके बाद शाहरुख को पकड़कर चाकू से कई वार किए. शाहरुख खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दो आरोपी पकड़े गए, बाकी की तलाश जारीघटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने साहस दिखाते हुए दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई. मृतक शाहरुख पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था.
पुलिस ने पूरे इलाके में बढ़ाई चौकसी
वारदात के बाद बारां शहर में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की और घटना न हो सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस सनसनीखेज वारदात से शहर में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हर कोण से मामले की जांच में जुट गई है.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Baran,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 00:01 IST
homerajasthan
ग्राउंड बना खून का मैदान… शाहरुख पर चली गोलियां, फिर चाकू से बेरहमी से वार!



