National

SSC परीक्षा की तैयारी में अब पैसा नहीं बनेगा रोड़ा, IIT कानपुर ने शुरू की ये पहल, मिलेगी ये सुविधाएं

SSC Preparation Platform: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी करने की सोच रहे हैं और पैसों की कमी है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब बहुत ही कम पैसों में SSC परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT-K) ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को कोचिंग प्रदान करने के लिए ‘साथी SSC’ प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है.

IIT कानपुर ने एक बयान में कहा कि यह पहल शिक्षा मंत्रालय द्वारा समर्थित है, जो उम्मीदवारों या छात्रों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर बैकग्राउंड के लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अपने साथियों के समान तैयारी का स्तर प्राप्त हो.

साथी SSC प्लेटफ़ॉर्म कई तरह की अध्ययन सामग्री, प्रैक्टिस टेस्ट, वीडियो लेक्चर और अनुभवी शिक्षकों के साथ इंटरैक्टिव सेशन प्रदान करेगा. प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर SATHEE का उद्देश्य सभी उम्मीदवारों और छात्रों के लिए SSC परीक्षा की तैयारी को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है.

साथी SSC के शुभारंभ पर IIT कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के लक्ष्यों के साथ पहल के संरेखण पर जोर देते हुए कहा कि साथी SSC के शुभारंभ के साथ, हम सभी के लिए प्रीमियर शिक्षा को सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहे हैं. यह पहल देशभर के छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की दिशा में एक कदम है, जो उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए बल्कि एक उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करती है.

आईआईटी कानपुर के अनुसार SATHEE ने SSC मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए कोर्स और स्टडी मैटेरियल लॉन्च की है और SSC कैटेगरी के तहत अन्य परीक्षाओं को शामिल करने के लिए अपनी पेशकश का विस्तार करेगा. इच्छुक उम्मीदवार sathee.iitk.ac.in के माध्यम से या ऐप स्टोर या Google Play Store से SATHEE ऐप डाउनलोड करके SATHEE SSC के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

इसके अलावा प्रोजेक्ट के प्रमुख इन्वेस्टिगेटर प्रो. अमेय करकरे ने कहा कि SATHEE SSC में AI-सक्षम ट्यूशन सिस्टम को एकीकृत करने से हमें एक पर्सनल टीचिंग अनुभव प्रदान करने की अनुमति मिलती है, जो व्यक्तिगत छात्र की जरूरतों के अनुकूल होता है.

ये भी पढ़ें…अगर आपके बच्चे को मिल गया यहां एडमिशन, तो न के बराबर देनी होती है फीस, ऐसे मिलता है एडमिशनArmy स्कूल से की पढ़ाई, 12वीं से ही शुरू की UPSC की तैयारी, ग्रेजुएट होते ही ऐसे बनें IRS Officer

Tags: Iit, Iit kanpur, SSC exam, SSC Recruitment

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 18:43 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj