Suratgarh : Woman commits suicide along with 2 kids | दुखद : सूरतगढ़ में महिला ने आग लगाकर दो बच्चों सहित जान दी

जयपुरPublished: Sep 11, 2023 09:43:16 pm
निकटवर्ती ग्राम पंचायत ठेठवार में एक विवाहिता व उसके दो बच्चों की आग से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, थर्मल के निकटवर्ती गांव ठेठवार के चक 1 केएनडी निवासी महिला ज्योति कंवर (27) व उसके दो बच्चे घर पर थे। गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे के करीब विवाहिता व उसकी सास में किसी को लेकर अनबन हो गई।
Suratgarh Fire accident
निकटवर्ती ग्राम पंचायत ठेठवार में एक विवाहिता व उसके दो बच्चों की आग से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, थर्मल के निकटवर्ती गांव ठेठवार के चक 1 केएनडी निवासी महिला ज्योति कंवर (27) व उसके दो बच्चे घर पर थे। गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 11 बजे के करीब विवाहिता व उसकी सास में किसी को लेकर अनबन हो गई। जिसके बाद सास खेत चली गई। इसी दौरान विवाहिता ने घर में बने कमरे अपने दो बेटों सहित केरोसिन डालकर आग लगा ली।