surgery is no longer necessary in brain stroke | surgery: ब्रेन स्ट्रोक में अब सर्जरी जरूरी नहीं

जयपुरPublished: Aug 06, 2023 10:40:06 pm
जयपुर. सिर में लगी चोट या ब्रेन स्ट्रोक के दौरान दिमाग की सूजन पर पड़ने वाले प्रेशर का पता लगाने के लिए अब सर्जरी की आवश्यकता नहीं है।
brain stroke
जयपुर. सिर में लगी चोट या ब्रेन स्ट्रोक के दौरान दिमाग की सूजन पर पड़ने वाले प्रेशर का पता लगाने के लिए अब सर्जरी की आवश्यकता नहीं है। इसके बारे में अब आईसीपी (इंट्रा क्रेनियल प्रेशर) मॉनिटरिंग तकनीक से पता लगाया जा सकेगा। न्यूरोट्रॉमा सोसायटी ऑफ इंडिया और इटालियन न्यूरोसर्जिकल सोसायटी की ओर से आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस न्यूरोट्रॉमा फेस्ट मेें यह बात न्यूरो सर्जन डॉ. सुबोध राजू ने कही। डॉ. राजू ने बताया कि अब तक दिमाग में सूजन आने पर प्रभावित हिस्से से खोपड़ी को काटकर दिमाग की सूजन को एडजस्ट करने के लिए जगह बनाई जाती थी। अब इसकी जरूरत नहीं है। कॉन्फ्रेंस के आयोजक सचिव डॉ. केके बंसल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के 450 से अधिक विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इसमें विशेषज्ञों ने हेड इंजरी, स्पाइन सर्जरी के नए इलाज के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले स्कूली बच्चों ने रैली निकाली, जिसमें वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने का संदेश दिया।