‘पार्टी में कभी-कभी…’ कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले सुरजेवाला, CM पोस्ट को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान – Randeep Surjewala says Kumari Selja not angry with Congress will address rally on 26 September gave surprising statement on CM post Haryana chunav

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. इधर, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की पार्टी से नाराजगी की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि कुमारी सैलजा ने साफ किया है वो पार्टी से नाराज नहीं हैं. कुमारी सैलजा ने 12 सितंबर के बाद से हरियाणा में प्रचार नहीं किया है. सैलजा ने यह भी कहा कि वो कांग्रेस में ही रहेंगी और बीजेपी में शामिल नहीं होगी. इसी बीच, News 18 से खास बातचीत में रणदीप सुरजेवाला ने सैलजा के चुनाव प्रचार से दूर रहने पर कहा कि वो हमारी बड़ी बहन हैं. हरियाणा से सांसद भी हैं, उनसे मेरी बात हुई है. 26 सितंबर को नरवाना में कुमारी सैलजा जनसभा करेंगी. हम सब एकसाथ हैं. बीजेपी के भ्रष्ट शासन से कांग्रेस की सरकार बनाकर मुक्ति देंगे.
उन्होंने आगे कहा, ‘हरियाणा में बीजेपी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएगी. बीजेपी की हरियाणा में 10 सीट भी नहीं आएगी. कांग्रेस आज 70 सीटों पर खड़ी है और जो माहौल है, 80 सीटों तक जा सकती हैं. ‘
मुख्यमंत्री पद पर बोले सुरजेवाला ने कहाल ‘मेरी और कुमारी सैलजा की भी आकांक्षा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करूं. कांग्रेस में अभी मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं हुआ है.’
अमित शाह का कहना है कि कांग्रेस में सैलजा का अपमान हुआ है?, इसके जवाब में सुरजेवाला ने कहा, ‘बीजेपी के पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए. ये है सम्मान बीजेपी में पिछड़े वर्ग का. बिशंभर वाल्मीकि को खून के आंसू इन्होंने रुलाया. पंडित रामविलास शर्मा को बेइज्जत किया. अमित शाह और बीजेपी आडंबर छोड़े. बीजेपी की विदाई में हरियाणा की भलाई है.’
क्या सैलजा नाराज हैं? टिकट में बंटवारे को लेकर, संगठन को लेकर?जवाब : कभी-कभी पार्टी में न्याय नहीं हो पाता. राहुल गांधी का नेतृत्व हमें सर्वमान्य है. कांग्रेस में हम हैं और राहुल गांधी हमारे नेता हैं, न्याय कर देंगे. हमें उन पर पूरा विश्वास है। कभी-कभी पार्टी में आपसी विरोध हो जाता है, पर उसका यह मतलब नहीं कि मनभेद हो. आप ये मानिए हम इकट्ठे होकर लड़ेंगे और हम कांग्रेस को राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में जिताएंगे. हमारा अंतरिक मामला है. हम अपने घर पर बैठकर सुलझा लेंगे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर संपूर्ण विश्वास है.हमें विश्वास है कि अगर छोटी बात परिवार में है तो वो सुलझ जाएगा.;
हरियाणा में कांग्रेस के मुख्यमंत्री का दावेदार कौन है? जवाब : कांग्रेस के मुख्यमंत्री का फैसला राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे. अभी मुख्यमंत्री का फैसला नहीं हुआ है. मेरी भी आकांक्षा है. कुमारी सैलजा को भी आकांक्षा है कि उन्हें प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का मौका मिले लेकिन हमारी आकांक्षा पार्टी के अनुशासन से बड़ी नहीं. जब भी पार्टी ने हुक्म किया तब हमने सेवा किया. चौधरी दलवीर सिंह और सैलजा ने लगातार कांग्रेस की सेवा की है. 1970 में जब इंदिरा कांग्रेस बनी थी तो कांग्रेस का दफ्तर मेरे घर से चलता था. 1970 से 1981 तक. सब भाग गए मेरे पिताजी अकेले चलाते थे. 1987 से 1991 जब राजीव गांधी पर झूठे आरोप लगाए गए और लोगों ने साथ छोड़ दिया तब भी हम कांग्रेस के साथ खड़े थे. 2000 से 2005 तक जब सोनिया गांधी को पूरा देश छोड़कर भाग गया था, तब भी हम कांग्रेस के साथ रहे. 2013 से 2024 तक जब राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र हुए तो वो रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा कांग्रेस के साथ खड़े रहे. हमारे अंदर कांग्रेस है, हमे कांग्रेस से कौन दूर कर सकता है.
Tags: Haryana Election, Haryana news, Kumari Selja, Randeep Surjewala
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 22:08 IST