Entertainment
Sushmita sen reveals truth of wedding plans with lalit modi aarya 3 a | Sushmita Sen Birthday: ललित मोदी के साथ शादी करना चाहती थीं आर्या 3 एक्ट्रेस? अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी खोले कई राज

Sushmita Sen Birthday: सुष्मिता सेन बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा थीं। ‘आर्या’ एक्ट्रेस ने अब अपनी शादी के प्लान और गोल्ड डिगर कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है।
Sushmita Sen Birthday: आईपीएल के फाउंडर और फेमस बिजनेसमैन ललित मोदी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ रिलेशनशिप का खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के साथ पर्सनल फोटोज भी शेयर की थीं। इसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था, उन्हें गोल्ड डिगर तक कहा गया था। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं।
सुष्मिता सेन की डेटिंग लाइफ
सुष्मिता सेन अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में बात खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के बारे बताया कि उन्होंने इसे लेकर कभी शेयर नहीं किया केवल एक बार सोशल मीडिया पर ये स्पष्ट किया था कि उन्होंने शादी नहीं की है।
एक्ट्रेस ने कहा ‘मैंने सिर्फ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि जब लोग चुप रहते हैं, तो उनकी चुप्पी को कमजोरी या डर समझ लिया जाता है। मुझे बस एक पोस्ट डालने की जरूरत थी ताकि उन्हें पता चल सके कि मैं हंस रही हूं। उसके बाद, मेरा काम खत्म हो गया था।’