Entertainment
2006 की वो 2 फिल्में, जिनमें आमिर खान ने गंवाई जान, दोनों ने रचा इतिहास, आज भी ‘रेहान’ को भूल नहीं पाए लोग

04

बता दें, ‘रंग दे बसंती’ साल 2006 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी, जो राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित थी. फिल्म में आमिर खान के साथ साउथ एक्टर सिद्धार्थ (अपनी पहली हिंदी फिल्म में), अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, ब्रिटिश अभिनेत्री एलिस पैटन (अपनी पहली हिंदी फिल्म में) और सोहा अली खान जैसे कलाकार शामिल थे.