Suspended Mayor Soumya Gurjar challenges Rajasthan High Court’s decision in Supreme Court– News18 Hindi

यह है पूरा मामला
दरसअल इस विवाद की शुरुआत 4 जून को तत्कालीन मेयर सौम्या गुर्जर के चेंबर से हुई थी. निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने चेंबर में खुद के साथ मारपीट होने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इसकी शिकायत राज्य सरकार से करते हुए उन्होंने तीन पार्षदों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था. उसके बाद सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच करते हुए मेयर और तीनों पार्षदों को निलंबित कर दिया था. मेयर ने अपने इस निलंबन के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
बीजेपी-कांग्रेस में घमासान
इस मामले में निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने ज्योति नगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया था. उस पर जांच करते हुए पुलिस ने न्यायालय में चालान भी पेश कर दिया था. अपनी जांच में पुलिस ने सौम्या गुर्जर सहित 5 लोगों के खिलाफ राजकाज में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोपों को प्रमाणित माना है. चालान में पुलिस ने मेयर सौम्या गुर्जर, पार्षद शंकर शर्मा, पारस जैन, अजय सिंह और रामकिशोर प्रजापति के खिलाफ चालान पेश किया था. इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है.