Entertainment
'स्त्री' जैसा खौफ…'दृश्यम' वाला सस्पेंस, इन 7 मूवी से दर्शकों को भारी उम्मीद

Most Anticipated Indian Movies: अगले कुछ महीनों में कई शानदार भारतीय फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें ‘बैदा’, ‘सिकंदर’, ‘गुड बैड अगली’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनसे दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं. एक फिल्म ‘स्त्री 2’ के जॉनर की है, तो कुछ मूवीज की कहानियां ‘दृश्यम’ जैसा सस्पेंस पैदा करने का वादा कर रही हैं.