Desi Fridge : बिना बिजली का देसी फ्रिज वायरल! छतरी के आकार की अनोखी तकनीक से गांवों में मिल रहा ठंडा पानी

Last Updated:October 23, 2025, 16:20 IST
Pali News Hindi : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने गांवों की देसी समझदारी का अनोखा नमूना दिखाया है. छतरी के आकार का यह ‘बिजली रहित फ्रिज’ न सिर्फ पानी ठंडा रखता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. बांस और मिट्टी से बनी यह देसी तकनीक आज भी पुरानी परंपरा और आधुनिक नवाचार का शानदार मेल पेश कर रही है.
छतरी जो शायद बारिश से बचाने का काम करती है मगर गांवो में आज भी पुरानी परपंरा के तहत छतरी के आकार के बने एक ऐसा देशी जुगाड़ जो लोगो को ठंडा पानी पिलाने का काम करता है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखकर साफ लगता है कि गांवो में आज भी इस पुरानी परपंरा को लोगों ने जीवित रखा है और छतरी के आकार का बना यह फ्रिज काफी कुछ सीख भी देता है.

इसकी खासियत यह भी है कि इससे किसी तरह की बीमारी या स्वास्थ्य संबंधित बीमारी होने का खतरा नहीं रहता, जबकि फ्रिज के पानी से स्वास्थ्य पर कई तरह के इफेक्ट पडते हैं. चिकित्सक भी स्वयं गांवो की इस पुरानी परपंरा के तहत ही पानी पीने की सलाह देते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिना बिजली का पारंपरिक फ्रिज कैसा होता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक छतरी के आकार की यह चीज जिसमें पाइप नुमा बना एक डंडा जिसके नीचे लगे नल से इसमें से पानी आता है. इसमें पानी फ्रिज की तरह ही ठंडा रहता है. कई देशी फ्रिज देखे मगर इस तरह का पहली बार देखने को मिला.

डंडे की तरह लम्बा और फिर ऊपर छतरी की तरह बांस की लकडियों से इस कदर बनाया गया है कि इसमें पानी ठंडा रहे. इसमें आप देख भी सकते हैं कि किस तरह से इस फ्रिज में एक बुजुर्ग द्वारा ऊपर से पानी डालने के लिए बोतल का कटा हुआ हिस्सा लगाया गया है जिससे उसमें पानी स्टोर किया जा सके. वही बाद में नीचे लगे नल में इसी पानी को भरा जा सके.

आज भी बुजुर्ग लोग अपने घरो में न केवल इस्तेमाल करते है बल्कि उनके स्वस्थ रहने के पीछे का मुख्य कारण भी यही है कि वह इस तरह ही पुरानी संस्कृति को जिंदा रखने का काम कर रहे हैं. गांवो में कुओं से पानी भरकर लाने वाली महिलाएं और बाद में इसी पानी को इस देसी फ्रिज में डालकर रख दिया जाता है जो ठंडे पानी का भी एहसास करवाता है साथ ही बीमार भी नही होने देता.
First Published :
October 23, 2025, 16:20 IST
homerajasthan
छतरी जैसा देसी फ्रिज वायरल, बिना बिजली के देता है ठंडा पानी!



