Entertainment
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 3: संडे को धड़ाम हुई ‘वीर सावरकर’, तीसरे दिन कलेक्शन लुढ़का | Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 3 Randeep Hooda Film earn 2.7 crore drop collection on sunday

रणदीप हुड्डा की फिल्म का तीसरे दिन निकला दम (Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 3)
Sacnilk के ट्रेड के आंकड़ों के अनुसार रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर खस्ता होता जा रहा है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी रविवार को होली से एक दिन पहले महज 2.7 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 6 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें
जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल
रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं। साथ ही इस फिल्म की टक्कर सीधे थिएटर में अजय देवगन की शैतान से हो रही है। अब देखना होगा कि ये फिल्म कब तक अपना बजट पूरा कर पाएगी। फिल्म का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है।