World
Sweden’s biggest amusement park in Gothenburg catches fire | स्वीडन के सबसे बड़े वॉटर पार्क में लगी भीषण आग, कई लोग घायल
Sweden Amusemnet Park Fire: स्वीडन के सबसे बड़े वॉटर पार्क में हाल ही में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है।
स्वीडन (Sweden) में हाल ही में एक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना स्वीडन के दूसरे सबसे बड़े शहर गोथेनबर्ग (Gothenburg) में एक निर्माणाधीन वॉटर पार्क में भीषण आग लगने की वजह से हुआ। आग लगने की यह घटना सोमवार को हुई। वॉटर पार्क में आग लग गई और कुछ ही देर में आग फैल गई और पूरा वॉटर पार्क धधक-धधककर जलने लगा।