Rajasthan
symphony cloud t air cooler price and specifications | AC की तरह दीवार पर टांग सकते हैं इस कूलर को, बिना बिजली के भी चलता है, कीमत भी कम
जयपुरPublished: Jun 19, 2023 06:20:41 pm
कूलर तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बता रहे हैं जिसे AC की तरह दीवार में टांगा जा सकता है। हूबहू एयर कंडीशनर जैसे दिखने वाले इस कूलर से जगह की भी बचत होगी और आपका कमरा भी जल्दी ठंडा होगा।
जयपुर। कूलर तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कूलर के बारे में बता रहे हैं जिसे AC की तरह दीवार में टांगा जा सकता है। हूबहू एयर कंडीशनर जैसे दिखने वाले इस कूलर से जगह की भी बचत होगी और आपका कमरा भी जल्दी ठंडा होगा। कूलर बिजली की भी बचत करता है। साथ ही इसकी कीमत भी एयर कंडीशनर से काफी कम है।