जोंगा- भारतीय सेना भी इस्तेमाल करती थी निसान की ये गाड़ी

Agency:Local18
Last Updated:February 14, 2025, 16:08 IST
होंडा निसान के बीच एमओयू होने और फिर करार खत्म होने की खबरों के बीच निसान की गाड़ी जोंगा की याद आ जाती है. 6 सिलिंडर वाले ये शानदार एसयूवी या फिर एमयूवी की सवारी जिसने भी की होगी वो इसे भूल नहीं सकता. यही वो गा…और पढ़ें
जोंगा की मॉडिफाइड गाड़ी.
हाइलाइट्स
होंडा निसान विवाद में याद आ जाती है निसान की ताकतवर गाड़ीएक समय भारतीय सेना भी करती थी इस्तेमालनीलामी में खरीद लोग शान से कराते थे मॉडिफाई
होंडा और निसान के एक होने की संभावनाएं फिलहाल खत्म हो गई है. सुना जा रहा है कि होंडा मोटर्स बड़े भाई की भूमिका चाहता था. एमओयू साइन होने के बाद होंडा की जिद निसान को अखर गई. इन खबरों के बीच निसान की जोंगा याद आ जाती है. गाड़ी ही ऐसी थी कि जिसने भी देखा हो उसे भुला नहीं सकता. छह सिलिंडर इंजन वाली जोंगा इतनी ताकतवर थी कि भरतपुर के पूर्व राजा मान सिंह ने उसी से टक्कर मार-मार कर उस वक्त के मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का हेलिकॉप्टर नष्ट कर दिया था.
जोंगा का इस्तेमाल भारत समेत कई देशों की सेना में किया जाता था. देखने में बेहद भारी भरकम और मजबूत जोंगा को जीप की महंगी रैंगरल या बेशकीमती हमर जैसी एसयूवी के आकार प्रकार का माना जा सकता है. हालांकि उस दौर की बहुत सी गाड़ियों की तरह जोंगा भी सच में बहुत वजनी होती थी. अब फ्यूल इफिसिएंट गाड़ियां बनाने के चक्कर में डिजाइनर लगातार हल्की गाड़ियां डेवलप कर रहे हैं, लिहाजा नई पीढ़ी के लोग सवाल कर सकते हैं कि इतना पेट्रोल पीने वाली गाड़ी की जरुरत क्या थी.
खैर,पहले जोंगा से हेलीकॉप्टर को टक्कर मारने वाली कहानी की चर्चा कर लेते हैं. हो सकता है बहुतों को याद न हो. हुआ ये था कि भरतपुर के पूर्व राजा मान सिंह अपनी तबीयत के अलहदा शख्स थे. 1921 में जन्मे मान सिंह ने विलायत से पढ़ाई की थी. लौटने पर अंग्रेजों की सेनाम में सेकेंड लेफ्टिनेंट बनाए गए. लेकिन राजपरिवार की आन बान देखने वाले मान सिंह को नौकरी बंधन लगने लगी. नौकरी छोड़ कर राजनीति में उतर आए. यहां भी आजाद ही रहे. डीग सीट से सात बार निर्दल विधायक चुने गए. उनके क्षेत्र में उस दौर की सबसे ताकतवर पार्टी कांग्रेस के नेता भी प्रचार के लिए नहीं आया करते थे.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1985 में सीएम शिवचरण सिंह ने डीग से उन्हें हराने की ठान ली. सीएम के प्रोग्राम से कांग्रेसी उत्साहित हो गए. उन्होंने मान सिंह के पोस्टर फाड़ना शुरु कर दिया. इसे अपनी शान पर हमला मान कर मान सिंह ने माथुर का मंच तुड़वा दिया और खुद जोंगा लेकर हेलीपैड की ओर चल पड़े. वहां सीएम को ले कर आया हेलीकॉप्टर दिख गया. उन्होंने जोंगा से टक्कर मार कर हेलीकॉप्टर को बुरी तरह तोड़ दिया.
कहा जाता है कि कांग्रेस और मान सिंह में समझौता था कि पार्टी के बड़े नेता उनके क्षेत्र में प्रचार नहीं करेंगे. माथुर के प्रचार को उन्होंने इस समझौते का उल्लंघन भी माना था. इससे भी वे बहुत खफा थे. मंच और हेलीकॉप्टर तोड़ा जाना माथुर को भी अखर गया. उन्होंने पुलिस को कड़ा एक्शन लेने को कहा. पुलिस ने संकेत समझ लिया. यही फरवरी का महीना था. 21 तारीख 1985 को मान सिंह अपने महल से निकल कर कहीं जा रहे थे. उनके परिवार के लोगों का कहना था कि वे पुलिस को समर्पण करने जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें घेर कर गोली मार दी. उस वक्त इसे मुठभेड़ बताया गया. मामला तूल पकड़ने पर माथुर को इस्तीफा देना पड़ा. बाद में सीबीआई जांच हुई और सुप्रीम कोर्ट ने इसे हत्या मान कर 11 पुलिस वालों को उम्र कैद की सजा दे दी.
बहरहाल, बात उस गाड़ी जोंगा की हो रही थी, जिससे मान सिंह ने हेलीकॉप्टर को तोड़ा था.सेना के प्रयोग के बाद नीलाम की गई जोंगा आम तौर पर इंजन बदल कर सवारी ढोने में इस्तेमाल होती थी. लेकिन कुछ लोग इसे मॉडीफाई करा कर शान से उसकी सवारी करते थे. ये चलन पंजाब में ज्यादा रहा है. कुछ साल पहले तक सोशल मीडिया पर मॉडिफाइड जोंगा की तसवीरें दिख जाती थी.
अपने मूल रूप में किसी बख्तरबंद गाड़ी की तरह दिखने वाला इस ट्रक में छह सिंलिंडर वाला इंजन होता था. जबकि तीन स्पीड गियर होते थे और दो लीवर किसी किसी गाड़ी में फोर ह्वील मोड एक्टिव करने के लिए होता था. सेना के अफसरों की गाड़ियों में बैठने वाली सीट के सामने शानदार हैंडल पकड़ने के लिए लगा होता था. ऊंचे और भारी भरकम टायर इसे और ताकतवर लुक देते थे. ये टायर और तकरीबन 110 हॉर्स पॉवर का इंजन इस गाड़ी को जंगल से लेकर पहाड़ तक आसानी से चलने वाला बनाता था. ये अलग बात है कि अब ये गाड़ी किसी संग्रहालय में ही देखने को मिल सकेगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 16:08 IST
homerajasthan
होंडा निसान विवाद- निसान की ताकवर गाड़ी याद आ जाती है, सेना करती थी यूज