Champions Trophy: ‘भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल…’ दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी

Last Updated:February 14, 2025, 22:43 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच फाइनल हो सकता है.
दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने भारत की टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम हमेशा बड़े टूर्नामेंटों में अंतिम तक बनी होती है. साउदी ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच फाइनल हो सकता है.
इम साउथी का मानना है कि भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खतरनाक साबित होगा. उन्होंने न्यूजीलैंड की नेशनल क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन का भी समर्थन किया और उम्मीद जताई कि उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचेगी. साउदी ने कहा “यह अच्छा होगा. जब विश्व आयोजनों की बात आती है तो भारत एक मजबूत पक्ष है और हमेशा अंत तक रहता है. इसलिए हां, मुझे यकीन है कि वे पूरे टूर्नामेंट में एक खतरनाक पक्ष होंगे और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड भी वहां होगा. मुझे उम्मीद है कि भारत- न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचेगा.”
बता दें कि मेगा इवेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. सभी आठ टीमें अच्छी फॉर्म में हैं. भारत, इसमें कोई संदेह नहीं है, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक होगा क्योंकि वे हाल के मैचों में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
भारत ने टी20 विश्व कप 2024 जीता है और वह विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचे थे भारत को ग्रुप बी में रखा गया है और वह 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेल में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद, वे 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेंगे और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के साथ लीग चरण का समापन करेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 14, 2025, 22:43 IST
homecricket
Champions Trophy: ‘भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल…’ दिग्गज की भविष्यवाणी