T20 World Cup 2024: भारत की जीत पर खुशी से उछलीं अनुष्का शर्मा, खिलखिलाते हुए बजाईं तालियां, देख फैंस बोले- So cute

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने किस्तान को 7वीं बार हराकर एक फिर से एक ऐतिहासिक जीत की. भारत ने रविवार को हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हरा दिया. भारत ने पाक पर 6 रनों के मामूली अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के बाद क्रिकेट के अलावा भारत बॉलीवुड में भी जश्न मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सितारे भी इस जीत को लेकर काफी खुश हैं . इन्हीं सब के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारत की जीत के बाद उनकी खुशी देखते ही बन रही है.
बता दें कि इस मैच में विराट कोहली सिर्फ तीन गेंद खेलकर आउट हो गए. ऐसे में स्टेडियम में बैठीं उनकी वाइफ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शॉक्ड हो गई थीं. इसके बाद वह उन्हें बेहद शांति से मैच का आनंद लिया और वहीं बैठी रहीं. हालांकि जैसे ही टीम इंडिया जीती अनुष्का शर्मा का रिएक्शन बदल गया. वह खुशी से उछल पड़ीं और अपने आस-पास के लोगों को बधाई देने लगीं. उनका ये रिएक्शन देखते ही बन रहा है.
अनुष्का के इस वीडियो को उनके एक फैन ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- अनुष्का शर्मा हमेशा की तरह चमक रही हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि इंडिया को चीयर करते हुए अनुष्का कितनी खुश हैं. जब की वह थोड़े देर पहले पति विराट कोहली के आउट होने पर थोड़ी परेशान और उदास दिखाई दे रही थीं. उन्होंने तालियां बजा कर भारत की जीत के जश्न को मनाया.
anushka sharma is glowing like always✨ pic.twitter.com/tzOxoKUQM3
— ً (@tinypookiee) June 9, 2024