Jaipur Greater Nagar Nigam Jaipur Festival Mayuri Fest Masala Chowk | मसाला चौक में मयूरी नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार महारानी कॉलेज को मिला
जयपुरPublished: Dec 12, 2022 07:59:42 pm
ग्रेटर नगर निगम की ओर से चल रहे जयपुर समारोह के तहत सोमवार को रामनिवास बाग स्थित ओपन थियेटर मसाला चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य का पुरस्कार महारानी कॉलेज की छात्राओं ने जीता, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए मिले।

मसाला चौक में मयूरी नृत्य प्रतियोगिता, प्रथम पुरस्कार महारानी कॉलेज को मिला
जयपुर। ग्रेटर नगर निगम की ओर से चल रहे जयपुर समारोह के तहत सोमवार को रामनिवास बाग स्थित ओपन थियेटर मसाला चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम मयूरी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य का पुरस्कार महारानी कॉलेज की छात्राओं ने जीता, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप 21 हजार रुपए मिले। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर सौम्या गुर्जर और आयुक्त महेंद्र सोनी दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान जयपुर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक एकल एवं सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रथम पुरस्कार अनुष्का जांगिड़ को मिला वही मोनो एक्टिंग में प्रथम पुरस्कार सुमन गोयल को मिला।