T20 World Cup: कोहली- पंड्या क्यों टीम इंडिया के साथ नहीं गए अमेरिका? सामने आई बड़ी वजह, वॉर्मअप मैच खेलना मुश्किल

हाइलाइट्स
विराट कोहली का पेपरवर्क पेंडिंग है हार्दिक पंड्या इस समय लंदन में हैं भारत इकलौता वॉर्मअप मैच 1 जून को खेलेगा
नई दिल्ली. विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के बगैर भारतीय क्रिकेट टीम का पहला बैच टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गया. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन विंडीज और अमेरिका में होना है. टीम इंडिया लीग के अपने सभी चारों मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में खेलेगी. इससे पहले भारत को एक वॉर्मअप मैच खेलना है. वॉर्मअप मैच 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाना है. टीम इंडिया का पहला बैच शनिवार (25 मई) देर रात अमेरिका के लिए रवाना हुआ . टीम इंडिया के साथ कोहली और हार्दिक पांड्या को ना देखकर लोग हैरान हैं. दोनों पहले बैच के साथ क्यों अमेरिका नहीं गए, इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है.
स्पोर्ट्स टुडे के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) इसलिए टीम इंडिया के पहले बैच के साथ अमेरिका रवाना नहीं हो पाए क्योंकि उनका पेपर वर्क पेंडिंग है. कोहली का न्यूयॉर्क जाने के लिए कागजी कार्रवाई समय रहते पूरी नहीं हो पाई है. इसी वजह से वह पहले बैच के साथ अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भर सके. पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दिखाई दिए. इसके अलावा कोचिंग स्टाफ में राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़ आदि शामिल रहे.
शिखर धवन क्या मिताली राज से शादी करने जा रहे हैं? ‘गब्बर’ ने खुद किया खुलासा, नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह
लंदन में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हार्दिक पंड्यादूसरी ओर, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय लंदन में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि हार्दिक लंदन से अकेले अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे. खबर ये भी है कि हार्दिक पंड्या का पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. दोनों में अलगाव की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है दोनों जल्द अलग हो सकते हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन एक बात तो साफ है कि हार्दिक पिछले कुछ समय से परेशान हैं. फिटनेस संबंधी समस्या से जूझने के बाद हार्दिक का आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद उनकी पसर्नल लाइफ को लेकर जो खबर आ रही है, वह किसी भी खिलाड़ी के लिए परेशान करने वाली है.
विराट कोहली क्या वॉर्मअप मैच खेल पाएंगेविराट कोहली के 30 मई को अमेरिका के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है. जबकि भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना वॉर्मअप मैच खेलेगी. अब सवाल ये है कि क्या विराट कोहली टीम इंडिया के इकलौते वॉर्मअप मैच में खेल पाएंगे? क्योंकि लंबा सफर तय करने के बाद क्या विराट सीधे वॉर्म अप मैच खेलने उतरेंगे? ये सवाल सभी के मन में है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉडरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
Tags: Hardik Pandya, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 06:48 IST