खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, जोधपुर में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, ब्ल्यू सिटी थीम में सजा चैनपुरा इंडोर स्टेडियम

Last Updated:December 01, 2025, 16:18 IST
Khelo India University Games : जोधपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज हुआ, जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर : जोधपुर राजस्थान की मेजबानी में पांचवीं खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आज से जोधपुर में भव्य आगाज हुआ. शहर के चैनपुरा इंडोर स्टेडियम को खास तौर पर ब्ल्यू सिटी थीम में सजाया गया, जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों का मन मोह लिया. चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए देशभर से पुरुष और महिला वर्ग के कुल 160 खिलाड़ी जोधपुर पहुंच चुके हैं.
उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्र की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता के औपचारिक शुभारंभ पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विशेष रूप से शिरकत की. उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और खिलाड़ियों के साथ एक मित्रतापूर्ण टेबल टेनिस मैच खेलकर उनका उत्साह बढ़ाया. राठौड़ ने खिलाड़ियों से पूछा कि उन्हें राजस्थान में किस तरह का अनुभव हो रहा है और क्या व्यवस्थाएँ उनके अनुरूप हैं. खिलाड़ियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
भारत के नए चैंपियंस, मैदान में धमाकाराठौड़ ने कहा कि खेलो इंडिया और यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे आयोजन खिलाड़ियों के लिए सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि ब्रांडिंग, स्पॉन्सरशिप और स्कॉलरशिप के दरवाजे खोलते हैं, जिससे वे खेल में बेहतर प्रदर्शन कर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से देश में खेलों के लिए नए प्लेटफॉर्म तैयार हुए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ताकत बढ़ा रहे हैं. राजस्थान में आयोजित ये गेम्स भी इसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं, जिसमें देशभर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के कई कोनों में बनाए गए आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर से नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर रहे हैं. जोधपुर में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर को लेकर कहा कि केंद्र से बात कर योजनाबद्ध प्लानिंग की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग और सुविधाएं मिल सकें. 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत को मिलना गर्व की बात है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
जोधपुर में KIUG की धमाकेदार शुरुआत, ब्ल्यू सिटी में टेबल टेनिस मुकाबले



