अनुष्का शर्मा का ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड, विराट कोहली के संन्यास के बाद हुआ इमोशनल, बोले- ‘किंग ने छोड़ा….’

मुंबई. टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में के फाइनल में भारतीय टीम अविश्वसनीय जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषण कर दी है. साथ ही उन्होंने अगली जनरेशन के यंगस्टर्स को क्रिकेट में कदम रखने की अपील की है. विराट इस फॉर्मेट से यादगार विदाई हुई. लेकिन की इस अनाउंटमेंट से उनके फैंस और टी20 क्रिकेट दीवानों का दिल टूट गया है. दिल टूटने वालों में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया भी हैं.
रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य प्लेयर्स को लेकर एक नोट लिखा है. रणवीर ने विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा, ‘द किंग ने एंकर गिरा दिया यानी साथ छोड़ दिया है. एक इंक्रेडिबल करियर को खत्म करने का क्या तरीका है.”
रणवीर सिंह का विराट कोहली और भारतीय टीम पर पोस्ट.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा संग ‘बैंड बाजा बारात’ और ‘दिल धड़कने दो’ में काम कर चुके रणवीर सिंह ने अपने लंबे पोस्ट में अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ियों का का धन्यवाद जताया. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत के कोच और पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भी सैल्यूट किया.
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने विराट कोहली के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी.
रणवीर सिंह ने लिखा, “जीतने का क्या तरीका है. सब कुछ लगभग हार ही गए थे. और फिर… लड़ाई वापस… भारतीय क्रिकेट के सबसे महान चैंपियनों में से एक राहुल ‘द वॉल’ द्रविड़ को क्या श्रद्धांजलि दी है.” वहीं, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी विराट कोहली के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है.
तमन्ना भाटिया का पोस्ट.
तमन्ना भाटिया ने दिया रिएक्शन
तमन्ना भाटिया ने मैच विनिंग मूमेंट्स के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “हम जीत गए! कितना खूबसूरत मैच था. यह बहुत जरूरी था! वो पागलपन भरा ओवर, विराट की पारी, 30 गेंदों में 30 रन का पल, स्काई का वो कैच, बुमराह का वो ओवर, हार्दिक का वो आखिरी ओवर!!! और लीजेंड्स- विराट, रोहित और राहुल द्रविड़ सर! बधाई हो चैंपियंस हम जीत गए.”
Tags: Anushka sharma, Ranveer Singh, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 13:37 IST