Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ appointed as new Prime Minister of Nepal | नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने पुष्प कमल दहल, कल शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 07:40:59 pm
पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार यानी आज शाम प्रचंड नियुक्ति की घोषणा की, जिन्हें 6 पार्टियों ने समर्थन दिया है।

Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’ appointed as new Prime Minister of Nepal
नेपाल की राजनीति में आज का दिन बेहद ही उथल-पुथल वाला रहा। दोपहर तक शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन CPN-Maoist सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल बैठक से नाराज होकर निकल गए और गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके बाद शाम होते-होते उन्होंने राष्ट्रपति के पास उन्होंने अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उम्मीदवारी के संबंध में एक आवेदन प्रस्तुत किया, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 76 खंड 2 के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री का रूप में नियुक्त किया गया है।