Rajasthan
Rajasthan International Center Jaipur Exhibition | राजस्थान का सफर और समकालीन कला को किया जीवंत, आरआईसी बना गवाह
जयपुरPublished: Apr 25, 2023 05:28:39 pm
Rajasthan International Center : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर देश के जाने माने कलाकारों के हुनर का गवाह बना हुआ है। यहां राजस्थान के समकालीन कला को जीवंत किया गया है, वहीं राजस्थान के सफर को भी दिखाया गया है।
राजस्थान का सफर और समकालीन कला को किया जीवंत, आरआईसी बना गवाह
जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर देश के जाने माने कलाकारों के हुनर का गवाह बना हुआ है। यहां 21 नेशनल अवॉर्डी कलाकारों के अलग-अलग आर्ट को कलर स्ट्रोक एग्जीबिशन के माध्यम से शोकेस किया गया है, जिसमें राजस्थान के समकालीन कला को जीवंत किया गया है, वहीं राजस्थान के सफर को भी दिखाया गया है। जबकि हैरिटेज के साथ हो रहे खिलवाड़ का दुख भी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।