Garmin launches Fenix 7 Pro and Epix Pro smartwatches in India | गार्मिन ने भारत में लॉन्च की फिनिक्स 7 प्रो और एपिक्स प्रो सीरीज स्मार्टवॉच, 139 दिन तक चलेगी बैट्री लाइफ
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 06:01:09 pm
Garmin Smartwatches : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। नई स्मार्टवॉच एथलीट्स, एडवेंचर लवर्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की डिमांड को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं, जो उन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस और ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज प्रदान करती हैं।
Garmin Smartwatches
Garmin Smartwatches : लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन ने मंगलवार को देश में अपनी दो नई आउटडोर स्मार्टवॉच सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, नई फिनिक्स 7 प्रो (Fenix 7 Pro) और एपिक्स प्रो सीरीज (Epix Pro) अमेजन और सिनर्जाइजर पर ऑनलाइन और गार्मिन ब्रांड स्टोर्स, हेलिओस और जस्ट इन टाइम पर ऑफलाइन उपलब्ध होगी। जहां एपिक्स प्रो सीरीज 1,11,990 रुपए से शुरू होती है, वहीं फेनिक्स 7 प्रो सीरीज 1,00,990 रुपए से शुरू होती है।