Android Phone Security Feature : एंड्रॉयड फोन में होता है तगड़ा सिक्योरिटी फीचर, आप भी जान लीजिए छुपी हुई सेटिंग

Last Updated:October 10, 2025, 19:37 IST
Android Security Feature : एंड्रॉयड मोबाइल में कुछ ऐसी छिपी हुई सेटिंग होती है जो आपके डिवाइस को सुरक्षित रखने के साथ पासवर्ड, जीमेल और डाउनलोड को भी सुरक्षित रखता है.
ख़बरें फटाफट
एंड्रॉयड फोन में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर भी छुपा होता है.
नई दिल्ली. देश में करीब 100 करोड़ लोगों के हाथ में मोबाइल फोन पहुंच चुके हैं, इसमें से 70 करोड़ तो स्मार्टफोन चलाते हैं. अगर इन 70 करोड़ में से एंड्रॉयड की संख्या देखी जाए तो 90 फीसदी मोबाइल आज भी एंड्रायॅड पर चलते हैं. लेकिन, इन 90 फीसदी लोगों में से महज 10 फीसदी को ही अपने फोन में छुपे हुए सिक्योरिटी फीचर के बारे में पता होगा. आपके एंड्रॉयड फोन में भी ऐसी ही छुपी हुई सेटिंग है, जिसे ऑन करके तमाम तरह के साइबर हमलों से बचाव कर सकते हैं.
ऑनलाइन स्कैम के बढ़ते मामलों से बचने के लिए गूगल ने मोबाइल डिवाइस और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर बनाए हैं. इसमें से कुछ तो डिफॉल्ट होते हैं, लेकिन कुछ एडवांस्ड फीचर के लिए सेटिंग करना पड़ता है. अगर आप भी अपने डिवाइस और डाटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके एंड्रॉयड फोन में यह सेटिंग कर लीजिए और निश्चिंत हो जाइये.
इस सेटिंग का क्या फायदाएड्रॉयड की यह एडवांस्ड प्रोटेक्शन सेटिंग न सिर्फ आपके डिवाइस को सुरक्षित रखेगी, बल्कि इससे आपका गूगल अकाउंट भी फुलप्रूफ रहेगा. हालांकि, इस सेटिंग के लिए कुछ खास जरूरत होती है. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल गूगल, सैमसंग या फिर किसी और कंपनी के जरिये करते हैं तो बस सेटिंग में जाकर कुछ आसान से विकल्पों पर काम करना होगा. हालांकि, यह सेटिंग सिर्फ एंड्रॉयड 16 या उसके ऊपर वाले वर्जन पर ही काम करेगा.
कैसे करें एडवांस्ड सेटिंग
सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग ऑप्शन में जाएं.
कई बार मोबाइल के मॉडल की वजह से इस सेटिंग की लोकेशन बदल सकती है.
गूगल पिक्सल 10 जैसे मोबाइल में यह सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन में मिल जाता है.
इसके बाद अदर सेटिंग में जाकर एडवांस्ड प्रोटेक्शन को ऑन करना होगा.
इसे खोलने के बाद डिवाइस प्रोटेक्शन पर क्लिक करें और उसे ऑन कर दें.
दूसरे मोबाइल में क्या है ऑप्शनसैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा जैसे मोबाइल के मॉडल में यह सेटिंग आपको गूगल अकाउंट के जरिये मिल जाएगा. इसके लिए आप सेटिंग में जाकर गूगल को खोलें फिर आल सर्विस में जाकर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और पर्सनल एंड डिवाइस सेफ्टी के ऑप्शन को खोलने के बाद एडवांस्ड प्रोटेक्शन को खोलें. यहां आपको डिवाइस प्रोटेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, जिसे टैप करके सेटिंग लागू कर सकते हैं. नॉन-गूगल स्मार्टफोन में भी यही प्रोसेस होगा. अगर आप इस सेटिंग को हटाना चाहते हैं तो इसी प्रोसेस से जाकर बंद कर सकते हैं.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 19:35 IST
hometech
एंड्रॉयड फोन में होता है तगड़ा सिक्योरिटी फीचर, आप भी जान लीजिए छुपी सेटिंग