Entertainment
हीरो की वजह से कई हीरोइनों ने रिजेक्ट की ये मूवी, निकली ब्लॉकबस्टर

2011 में आई आनंद एल राय की तनु वेड्स मनु ने बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक्स में एक जगह बनाई है और इस फिल्म कसे कंगना रनौत के साथ- साथ आर माधवन को भी जबरदस्त सफलता मिली थी. दोनों ही स्टार्स ने फिल्म में कमाल का परफोर्मेंस दिया है और इस फिल्म को आप कई बार देख सकते हैं. फिल्म का हर एक सीन जबरदस्त है और इसमें कंगना के डायलॉग्स ने भी लोगों का दिल जीता है. हाल ही में ईटाइम्स के साथ एक विशेष बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने इसके बारे में कई बातें साझा की हैं.