Grater Nagar Nigam Door To Door Garbage Colletction BVG Company – पहली बैठक में बोली महापौर, सात दिन में दिखना चाहिए शहर साफ हुआ है

—पहली बैठक में ही लिए कई बड़े निर्णय
—पार्षदों कार्यालयों में लगे फर्नीचर की क्वालिटी की होगी जांच
—कचरा के हाथ गाड़ी की होगी खरीद

जयपुर।
महापौर का पद संभालने के साथ ही शील धाभाई एक्टिव हो गई हैं। कार्यभार संभालने के बाद 7 दिन में शहर की सूरत बदलने के बयान को धरातल पर उतारने के लिए बुधवार को उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए अहम बैठक बुलाई।
बैठक में धाभाई में सफाई को निगम का सबसे महत्वपूर्ण काम बताते हुए अधिकारियों और बीवीजी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि सात दिन में शहर साफ नजर आना चाहिए। धाभाई ने अपने पुराने कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व में महापौर रहते हुए दो बार जयपुर को क्लीन सिटी का अवार्ड मिल चुका है। उन्होंने बीवीजी के भुगतान संबंधी मामलों की नियमानुसार गणना कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव, अतिरिक्त आयुक्त ब्रजेश कुमार चांदोलिया और जोन उपायुक्तों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
मुझे पता नहीं मैं आपके साथ कितने दिन काम करूं
बैठक में महापौर ने अधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्हें कार्यवाहक महापौर बनाया गया है। इस पर महापौर ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि मैं आपके साथ कितने दिन काम करूंगी। हो सकता है लंबे समय तक या हो सकता है कुछ समय तक।
पार्षदों का सम्मान करें अधिकारी
पहली बैठक में ही महापौर ने अधिकारियों को पार्षदों का सम्मान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्षद कार्यालयों के लिए खरीदे गए फर्नीचर की क्वालिटी मामले में की गई शिकायत पर संज्ञान लिया। उन्होंने फर्नीचर की क्वालिटी की जांच कराने के निर्देश दिए और कहा कि जांच में फर्नीचर की क्वालिटी खराब पाई जाती है तो उसे तुरन्त रिप्लेस किया जाए।।
पहली बैठक में यह लिए महत्वपूर्ण निर्णय-
—हुड़कों से मिलने वाले लोन के 100 करोड़ रुपए की पत्रावली का अनुमोदन कर गारन्टी के लिए राज्य सरकार को भेजें
—साधारण सभा के निर्णयानुसार पार्षदों को दिए जाने वाले लैपटाॅप के टेन्डर की पत्रावली का अनुमोदन किया
—कचरा उठाने के लिए हाथ गाड़ी खरीद की पत्रावली का अनुमोदन किया गया।
—प्रत्येक वार्ड में बनने वाले हाजिरीगाह की निविदा पत्रावली का अनुमोदन कर कार्यादेश जारी
—प्रत्येक वार्ड में जाॅब बेसिस पर लगने वाले 2 सफाईकर्मियों की निविदा पत्रावली का अनुमोदन