गर्मियों में भी नहीं गए विदेशी मेहमान! जवाई बांध में दिखे दिल चुराने वाले ग्रेटर फ्लेमिंगो

Last Updated:April 22, 2025, 12:59 IST
पाली के जवाई बांध क्षेत्र में गर्मियों के बावजूद ग्रेटर फ्लेमिंगो का अंतिम समूह देखा गया. इनकी लंबी टांगे, सिलेंडर जैसी गर्दन और सुंदर उड़ान पक्षी प्रेमियों को आकर्षित करती है. ये पक्षी जीवनभर एक ही साथी के साथ…और पढ़ें
ग्रेटर फ्लेमिंगो
हेमंत लालवानी/पाली- सर्दियों के मौसम में आमतौर पर विदेशी पक्षी अपने वतन की ओर लौटने लगते हैं, लेकिन पाली के जवाई बांध एरिया में आज भी इन पक्षियों का डेरा बना हुआ है, जो स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. हाल ही में, जवाई बांध के पास एक ग्रेटर फ्लेमिंगो का अंतिम समूह देखा गया, जो देखने वालों को हैरान कर गया. इन पक्षियों की लंबी लाल टांगे और सिलेंडर जैसी गर्दन उन्हें विशिष्ट बनाती हैं, जो पर्यटकों और पक्षी प्रेमियों को आकर्षित करती है.
लंबी टांगे और सिलेंडर जैसी गर्दन वाला पक्षीग्रेटर फ्लेमिंगो, जो आमतौर पर सर्दियों में भारत में प्रवास करते हैं, अब पाली के जवाई बांध के डूब क्षेत्र में भद्रेश्वर मंदिर और देवगिरी पहाड़ी के पास जलभराव वाले इलाके में नजर आ रहे हैं. इन पक्षियों की लंबी लाल टांगे और मुड़ी हुई चोंच के साथ सिलेंडर जैसी गर्दन उन्हें विशेष पहचान देती है. ये पक्षी आमतौर पर सर्दियों में आते हैं और मार्च-अप्रैल के अंत तक लौट जाते हैं.
पक्षी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्रग्रेटर फ्लेमिंगो, फ्लेमिंगो की छह प्रजातियों में से सबसे बड़ा सामाजिक समूह बनाते हैं. ये पक्षी अपने आहार में श्रिंप, घोंघे और एल्गी खाते हैं. उनके पंखों का गुलाबी रंग एल्गी में मौजूद कैरोटीन वर्णक से गहरा होता है. यह दृश्य पक्षी प्रेमियों के लिए किसी अजूबे से कम नहीं होता, जवाई में इनका अंतिम समूह देखना विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र बन गया है.
एक टांग पर खड़े होकर सोते हैंग्रेटर फ्लेमिंगो की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक टांग पर 4 से 5 घंटे तक खड़े रह सकते हैं और इसी मुद्रा में नींद भी ले सकते हैं. जब यह पक्षी उड़ान भरते हैं, तो अपने लंबे पंखों को फैलाकर 2-3 बार पंख फड़फड़ाते हुए उड़ान भरते हैं, जो बहुत ही शानदार दृश्य होता है. इसके अलावा, ये पक्षी अपने जीवनसाथी के साथ हमेशा रहते हैं और एक साथ भोजन करते हैं. खास बात यह है कि जब दोनों अपने लंबी गर्दन को घुमा कर एक दूसरे के साथ भोजन साझा करते हैं, तो उनकी गर्दन मिलकर दिल का आकार बना देती है, जो बेहद आकर्षक होता है.
First Published :
April 22, 2025, 12:59 IST
homerajasthan
गर्मियों में भी नहीं गए विदेशी मेहमान! जवाई बांध में दिखे दिल चुराने वाले ग्रे