Jodhpur Love Jihad Case : इंदौर के लड़के ने स्नैपचैट पर फांसा जोधपुर की लड़की को, मिलने आया तो पकड़ा गया, फिर खुला सनसनीखेज ‘राज’

Last Updated:April 20, 2025, 14:26 IST
Jodhpur Love Jihad Case : जोधपुर में लव जिहाद का लगातार दूसरे दिन तीसरा केस सामने आया है. इस केस में समुदाय विशेष का लड़का पकड़ा गया है. वह इंदौर का रहने वाला है. वह जोधपुर में नाबालिग लड़की से मिलने आया था. ले…और पढ़ें
लोगों ने लड़के को पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
हाइलाइट्स
जोधपुर में लव जिहाद का तीसरा मामला सामने आया.इंदौर का लड़का नाबालिग से मिलने जोधपुर आया था.आरोपी ने स्नैपचैट पर अशोक बनकर दोस्ती की थी.
जोधपुर. राजस्थान की सनसिटी जोधपुर में लव जिहाद के एक के बाद एक सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं. बीते दो दिनों में लव जिहाद के यहां तीन केस सामने आ चुके हैं. रविवार को लव जिहाद का जो मामला सामने आया है वह बेहद सनसनीखेज निकाला. मध्य प्रदेश के इंदौर का समुदाय विशेष का एक लड़का जोधपुर में नाबालिग हिन्दू लड़की से मिलने आया था. लेकिन वह पकड़ा गया. आरोपी लड़के ने लड़की से स्नैपचैट पर अशोक बनकर दोस्ती की थी.
जानकारी के अनुसार आज यह मामला खांडा फलसा थाना इलाके में सामने आया. यहां रविवार को अलसुबह एक लड़का पकड़ा गया था. यह लड़का इंदौर का रहने वाला है. वह यहां एक नाबालिग लड़की से मिलने के लिए आया था. लड़का और लड़की के मेल मुलाकात पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ गई. उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने लड़के को पकड़कर उससे पूछताछ की. इस पर उसने अपना नाम अशोक बताया. लेकिन लोगों को उस पर विश्वास नहीं हुआ.
लड़के का आधार कार्ड देखते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गयाइस पर उन्होंने लड़के से दस्तावेज मांगे. काफी ना नुकर के बाद लड़के ने अपना आधार कार्ड निकालकर दिया. आधार कार्ड देखते हुए लोगों की त्योरियां चढ़ गई. आरोपी लड़का मुस्लिम समुदाय का निकला. फिर लोगों ने उससे और सख्ती से पूछताछ की. इस पर जो सच सामने आया उसे सुनकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. आरोपी लड़के ने जोधपुर की नाबालिग लड़की से स्नैपचैप पर हिन्दू बनकर दोस्ती की थी. लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया.
जोधपुर में शनिवार को भी लव जिहाद के दो केस सामने आए थेउसके बाद लोग उसे लेकर खांडा फलसा थाने पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस को पूरी बात बताकर लड़के को उनके हवाले कर दिया. अब लड़के के खिलाफ पोक्सो की संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया जा रहा है. जोधपुर में हिन्दू संगठनों ने शनिवार को कोर्ट में शादी करने पहुंचे एक प्रेमी जोड़े को भी पकड़ा था. उसमें भी लड़का समुदाय विशेष का निकला. वहीं रविवार को ही सूरसागर थाने में लव जिहाद के एक अन्य मामला सामने आया था. उससे गुस्साए लोगों ने सूरसागर थाने का घेराव किया था.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 14:26 IST
homerajasthan
इंदौर के लड़के ने स्नैपचैट पर फांसा जोधपुर की लड़की को, यूं खुला सनसनीखेज राज