भरतपुर हेलिकॉप्टर शादी: दुल्हन का पुष्प वर्षा से स्वागत

Last Updated:November 29, 2025, 11:16 IST
Bharatpur: भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र में उद्योगपति दिलीप शर्मा के भतीजे कुलदीप की शादी एक अनोखी और शाही शादी बन गई, जब नवविवाहित दंपत्ति का स्वागत हेलिकॉप्टर से किया गया. हेलिकॉप्टर ने लखनपुर गांव के ऊपर पुष्प वर्षा की, जिससे पूरा माहौल उत्सव में बदल गया. हजारों ग्रामीण इस दृश्य को देखने के लिए जुट गए. बाद में दूल्हा–दुल्हन को गांव की परिक्रमा कराई गई और बाबा मनोहर दास मंदिर में भी पुष्प वर्षा की गई.
भरतपुर (वैर). राजस्थान के भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र में एक अनोखी और शाही शादी लोगों के बीच चर्चा का मुख्य विषय बन गई. उद्योगपति दिलीप शर्मा ने अपने भतीजे कुलदीप शर्मा की शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा आयोजन किया, जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों लोग उमड़ पड़े. परिवार ने दुल्हन क्षमा शर्मा का स्वागत हेलिकॉप्टर से करने का निर्णय लिया, जिसका नज़ारा किसी राजसी आयोजन से कम नहीं था.
डीग से उड़ान भरकर आया हेलिकॉप्टर जब नवदंपत्ति को लेकर लखनपुर गांव के आसमान में पहुंचा तो ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मैदानों में इकट्ठा हो गए. जैसे ही हेलिकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराया, ऊपर से पुष्प वर्षा की गई. फूलों की खुशबू और उत्साह से भरे जयकारों ने पूरे माहौल को एक भव्य उत्सव में बदल दिया. यह दृश्य देखने के लिए लोग मोबाइल कैमरे लेकर खड़े हो गए. यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन गया.
हजारों ग्रामीण बने गवाह, गांव में निकाली परिक्रमा
हेलिकॉप्टर के विशेष हेलिपैड पर उतरते ही नवविवाहित जोड़े का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इसके बाद गांव की परिक्रमा शुरू हुई. रास्ते के दोनों तरफ खड़े लोग दूल्हा–दुल्हन को आशीर्वाद देते दिखाई दिए. बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग—हर कोई इस अनोखे नजारे को अपनी आँखों में और कैमरे में कैद करने को उत्सुक नजर आया. नवदंपत्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
बाबा मनोहर दास मंदिर में भी हुई पुष्प वर्षा
परिक्रमा के बाद दूल्हा–दुल्हन वैर कस्बे के प्रसिद्ध बाबा मनोहर दास मंदिर पहुंचे. यहां भी हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिसने इस आयोजन को और अधिक आकर्षक बना दिया. नवदंपत्ति ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया, ताकि उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो.
परिवार की इच्छा थी—’स्वागत हो कुछ खास’
दूल्हे कुलदीप शर्मा ने बताया कि यह फैसला परिवार की इच्छा पर लिया गया था ताकि दुल्हन का स्वागत कुछ अलग और यादगार तरीके से हो सके. उन्होंने कहा कि दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाना उनके लिए गर्व की बात थी. नवविवाहिता क्षमा शर्मा ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह पल उनके लिए जीवनभर यादगार रहेगा. ग्रामीणों ने इस शादी को क्षेत्र की सबसे अनोखी और ऐतिहासिक शादियों में से एक बताया, जो बरसों तक याद रखी जाएगी.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
November 29, 2025, 11:16 IST
homerajasthan
भरतपुर में अनोखी शादी! हेलिकॉप्टर से हुई दुल्हन की एंट्री, उमड़ी भारी भीड़



