राजस्थान : भजनलाल सरकार का ऐलान, सरकारी दफ्तरों में रोजाना गाया जाएगा वंदेमातरम्, 302 स्कूल होंगे मर्ज

Last Updated:November 05, 2025, 16:58 IST
Rajasthan School Merger News : राजस्थान सरकार ने दो बड़े फैसले लेते हुए सरकारी दफ्तरों में दिन की शुरुआत ‘वंदेमातरम्’ और समापन ‘राष्ट्रगान’ से करने का आदेश दिया है. साथ ही कम विद्यार्थियों वाले 302 स्कूलों को मर्ज करने की घोषणा की गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे अनुशासन और राष्ट्रभावना को सशक्त करने वाला कदम बताया है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. राजस्थान सरकार ने दो बड़े फैसले लेकर शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था में अहम बदलाव की घोषणा की है. पहला फैसला सरकारी दफ्तरों में वंदेमातरम् को लेकर लिया गया है, जबकि दूसरा फैसला प्रदेशभर में कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों के मर्जर से जुड़ा है. दोनों ही निर्णयों को राज्य सरकार ने ‘शासन में अनुशासन और राष्ट्रभावना को सशक्त करने की दिशा’ में महत्वपूर्ण बताया है.
कम विद्यार्थियों वाले स्कूलों का मर्जर शुरूराज्य सरकार ने शिक्षा संसाधनों के बेहतर उपयोग और गुणवत्ता सुधार के उद्देश्य से 302 स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया है. शिक्षा मंत्री दिलावर ने बताया कि इनमें 155 उच्च माध्यमिक और 157 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं. इनमें से 109 स्कूल ऐसे हैं, जहां शून्य विद्यार्थी हैं. उन्होंने कहा कि कई स्कूल बिना किसी मापदंड के खोले गए थे, जिससे संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा था. अब यह स्कूल आसपास के संस्थानों में मर्ज किए जाएंगे ताकि शिक्षकों और सुविधाओं का समुचित उपयोग हो सके.
मर्जर का नया मापदंड तयमदन दिलावर ने बताया कि प्राथमिक स्कूलों में जहां 5 से कम विद्यार्थी होंगे, उन्हें मर्ज किया जाएगा. वहीं, उच्च माध्यमिक स्कूलों में यह सीमा 25 विद्यार्थियों की तय की गई है. सरकार का मानना है कि इससे न केवल शिक्षण स्तर में सुधार होगा, बल्कि विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण और संसाधन भी उपलब्ध कराए जा सकेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मर्जर से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. सभी बच्चों को निकटतम स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा और वहां अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह निर्णय राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक अनुशासन दोनों को मजबूत करेगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 05, 2025, 16:38 IST
homerajasthan
राजस्थान : सरकारी दफ्तरों में रोज गाया जाएगा वंदेमातरम्, 302 स्कूल होंगे मर्ज!



