‘मुझे नहीं पता था वो TOP एक्ट्रेस…’, सुभाष घई नहीं, इस लड़की ने पलटी माधुरी दीक्षित की किस्मत, 1 झटके में बनी धक-धक गर्ल

Last Updated:October 15, 2025, 09:41 IST
Who Changed Madhuri Dixit Fate: माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ बनाने में इस लेडी आर्टिस्ट का हाथ है. हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे सुभाष घई की एक मुलाकात के बाद माधुरी रातों-रात स्टार बन गईं. 
माधुरी दीक्षित को स्टारडम फिल्म ‘राम-लखन’ से मिला.
नई दिल्ली. माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ कैसे बनीं? ये सवाल सुनते ही सबसे पहले आपके जहन में सबसे पहला नाम सुभाष घई का आता होगा. माधुरी दीक्षित भी उन सेलेब्स में से एक हैं, जिनका फिल्मी सफर फ्लॉप फिल्मों के साथ शुरू हुआ था. एक के बाद एक फ्लॉप होती फिल्मों के बाद माधुरी के घरवालों ने भी उन्हें घर बैठने के लिए कह दिया था. ‘तेजाब’ के एक गाने ‘एक दो तीन’ के साथ वह लोगों के बीच में ‘मोहिनी’ के नाम से फेमस होने लगी. लोगों ने पहचानना शुरू तो किया, लेकिन हीरोइन वाला स्टारडम नहीं मिल पाया. तभी सुभाष घई ने फिल्म राम-लखन में माधुरी को कास्ट किया और 1 झटके में वो ‘धक-धक गर्ल’ बन गई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक लड़की ने माधुरी दीक्षित की किस्मत पलटी थी. कौन ती वो लड़की चलिए बताते हैं…
सुभाष घई ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. फिल्म ‘राम लखन’ के लिए नई चेहरे की तलाश में थी. तभी इस आर्टिस्ट ने माधुरी दीक्षित का नाम फिल्ममेकर को सुझाया और फ्लॉप हीरोइन रातोंरात स्टार बन गई.इस लड़की ने पलटी माधुरी दीक्षित की किस्मत
माधुरी दीक्षित की किस्मत पलटने वाली वो आर्टिस्ट हैं खातून डिजाले (Khatoon Dizale). खातून डिजाले मशहूर हेयरड्रेसर हैं. हाल ही में उन्होंने लहरेन को दिए एक इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित का जिक्र किया और बताया कि उन्होंने कई फिल्ममेकर्स से उन्हें मिलवाया, माधुरी ने 1984 में फिल्म ‘अबोध’ से डेब्यू किया था, लेकिन 1989 की सुपरहिट ‘राम लखन’ ने उन्हें स्टारडम की ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
1989 में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
जब खातून से सुभाष घई ने कहा- मुझे एक नई लड़की चाहिए
खातून ने बताया, ‘सुभाष घई ने मुझसे कहा कि उन्हें एक नई लड़की चाहिए. मैंने कहा कि वो फिल्म में काम कर चुकी है. मैंने ‘अबोध’ के टेस्ट लुक के लिए उनका हेयर किया था. मैंने उनसे कहा कि वो बहुत अच्छी हैं, तो उन्होंने मुझे उसे (माधुरी) दिखाने को कहा.’ खातून ने आगे कहा कि माधुरी ऑडिशन के लिए मुंबई आतीं तो अपने माता-पिता को साथ लातीं.’ कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सुभाष घई ने उन्हें टेस्ट के लिए बुलाया. वो अपने पैरेंट्स के साथ आईं. ये एक डांस टेस्ट था. फिर वो सेलेक्ट हुईं और ‘राम लखन’ में काम किया.
‘मुझे नहीं मालूम था वो टॉप एक्ट्रेस बनेगी’
खातून ने एक और फिल्म ‘आवारा बाप’ के प्रोड्यूसर से भी माधुरी की सिफारिश की थी. खातून ने सुभाष घई की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कई इंटरव्यू में उनको इसका क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा- ‘एक टीवी इंटरव्यू में सुभाष जी से पूछा गया कि उन्होंने किन हीरोइनों की करियर बनाया. उन्होंने माधुरी का नाम लिया और कहा कि खातून डिजाले ने मुझे माधुरी से मिलवाया. वो इतनी टॉप की बनेगी, मुझे नहीं मालूम था.’ खातून ने कहा उन्होंने पूरा क्रेडिट मुझे दिया, मैं बहुत खुश हुई.
माधुरी दीक्षित वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट पर माधुरी दीक्षित हाल ही में अनीस बज्मी की ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आईं. उनके पास वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ और फिल्म ‘मां बहन’ पाइपलाइन में हैं.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 15, 2025, 09:41 IST
homeentertainment
सुभाष घई नहीं, इस लड़की ने पलटी माधुरी दीक्षित की किस्मत, बनी धक-धक गर्ल
 


