RPSC RAS Mains Exam will be held on 20th and 21st March in Rajasthan

नई दिल्ली. RPSC RAS Mains Exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2021 का आयोजन अब 20 व 21 मार्च 2022 को किया जाएगा. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग की बुधवार को हुई पूर्ण बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श के उपरांत आरएएस (मुख्य) परीक्षा 2021 का कार्यक्रम निश्चित किया गया है.
एचएल अटल ने कहा कि परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र यथासमय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) मुख्य परीक्षा 2021, 25 व 26 फरवरी को होनी थी, लेकिन राजस्थान उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने इसी सप्ताह आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम को मंगलवार को रद्द करते हुए संशोधित परिणाम घोषित करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी. जस्टिस महेंद्र गोयल की अदालत ने अंकित कुमार और अन्य की याचिकाओं पर दिए ये आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें:
Study Tips: कठिन विषय याद करने के लिए ये है बेस्ट समय, सबसे तेज काम करता है दिमाग
Exam Stress: क्या आपका बच्चा तनाव में है? इन तरीकों से समझें एग्जाम स्ट्रेस के लक्षण
12 विवादित सवालों से जुड़ा हुआ था यह मामला
बात दें कि यह मामला 12 विवादित सवालों से जुड़ा हुआ था. जिस दिन परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया गया था. उसके तीन दिन बाद 25 और 26 फरवरी को इसकी मुख्य परीक्षा (Main Exam) होनी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. हालांकि अब एग्जाम के लिए नई तारीखें जारी की गई हैं. परीक्षा अब 20 व 21 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, RAS, RPSC Results