ipl shami srh vs csk I शमी की पहली गेंद से बच के रहना के बाबा , सीजन 18 में बना गए वो अनोखा रिकॉर्ड

Last Updated:April 25, 2025, 20:53 IST
मोहम्मद शमी के हाथ में नई गेंद हो तो हवा में स्विंग और पिच से सीम होना लाजिमी सा हो जाता है इसीलिए वो अपने पहले स्पेल और पहली गेंद से खतरनाक हो जाते है. शमी उन गेंदबाजो में से हैं जो अपनी पहली गेंद उसी शिद्दत क…और पढ़ें
आईपीएल में मोहम्मद शमी 4 बार पहली गेंद पर ले चुके है सबसे ज्यादा विकेट
हाइलाइट्स
मोहम्मद शमी ने IPL 2025 में अनोखा रिकॉर्ड बनाया.शमी ने चार बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया.शमी ने CSK के खिलाफ पहली गेंद पर शेख रशीद को आउट किया.
नई दिल्ली. आमतौर पर ये देखा गया है कि जब कई तेज गेंदबाज मैच का पहला ओवर फेंकने आता है तो रन अप मार्क करने के बाद पहली गेंद वॉर्म अप के तौर पर फेंकता है वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जो पहली गेंद को इतने सटीक तरह से फेंकते है जिससे उनके विकेट लेने की संभावना बढ़ जाती है.
इन गेंदबाजों में एक नाम मोहम्मद शमी का है जो पहली गेंद से बल्लेबाजों के खिलाफ अटैकिंग गेंदबाजी करते है और बैट्समैन को मजबूर करते है कि पहली ही गेंद पर वो गलती करे . शमी अपने इसी ताकत की वजह से चेन्नई में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे.
शमी का शानदार रिकॉर्ड
IPL 2025 में मोहम्मद शमी ने इतिहास रच डाला है. उन्होंने CSK के खिलाफ मैच की सबसे पहली गेंद पर शेख रशीद को आउट कर एक अनोका रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोहम्मद शमी अब तक चार बार किसी IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. वो 2014, 2022, 2023 और अब 2025 में एक-एक बार मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. शमी ने IPL में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाया है.इन चार मौकों पर उन्होंने जैक्स कैलिस (2014), केएल राहुल (2022), फिल साल्ट (2023) और अब IPL 2025 में शेख रशीद को आउट किया है.
दो और भारतीय गेंदबाज
शमी के अलावा भी कई अन्य गेंदबाज एक से अधिक बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं.न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए RCB के विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट किया था. 2020 में मार्कस स्टोइनिस उनके सामने पहली गेंद पर आउट हो गए थे.भुवनेश्वर कुमार भी 2 बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में कुसल परेरा और 2023 में प्रभसिमरन सिंह को मैच की पहली गेंद पर चलता किया था. उमेश यादव अपनी घातक गेंदबाजी के बलबूते 2 बार IPL मैच की पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं. उन्होंने 2017 में क्रिस गेल और और 2018 में सूर्यकुमार यादव को IPL मैच की पहली गेंद पर आउट किया था. पहली गेंद पर विकेट लेना आसान नहीं होता क्योंकि इसके लिए गेंदबाज को को पूरी तरह वॉर्मअप और मैच में गेंद डालने से पहले साइड विकेट पर 10-12 बॉल फेंकने की जरूरत होती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 25, 2025, 20:53 IST
homecricket
शमी की पहली गेंद से बच के रहना के बाबा , सीजन 18 में बना गए वो अनोखा रिकॉर्ड
 


