Rajasthan
Rajasthan dgp says no liquor sale in after 8 pm 2 sho suspend jaipur | जयपुर में दो थानेदार निलंबित, रात 8 बजे बाद शराब दुकान सख्ती से बंद करवाने के निर्देश
जयपुरPublished: Jan 23, 2023 07:46:10 pm
जयपुर में नकली शराब फैक्ट्री मिलने का मामला : डीजीपी ने दो थानाधिकारियों को किया निलम्बित, दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश, रात 8 बजे बाद शराब दुकान सख्त बंद करवाने के निर्देश, यहां तो पूरी फैक्ट्री ही चल रही थी

जयपुर। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने राजधानी में अवैध जहरीली नकली शराब फैक्ट्री मिलने के मामले में सांगानेर सदर थानाधिकारी बृज मोहन कविया व शिवदासपुरा थानाधिकारी मांगीलाल बिश्नोई को सोमवार को निलम्बित कर दिया। जबकि रविवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर डीसीपी योगेश गोयल ने इसी मामले में चार बीट कांस्टेबल राजेश, प्रदीप, सुंदर व मनमोहन को निलम्बित किया था। दोनों थानाधिकारियों का निलम्बित अवधि के दौरान मुख्यालय पुलिस आयुक्तालय की चांदपोल पुलिस लाइन रहेगा।