IAS संजीव हंस भ्रष्टाचार केस का सामने आया जयपुर कनेक्शन, ED ने गुपचुप दी दबिश और खंगाला खजाना

जयपुर. बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस, पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तार अब जयपुर से भी जुड़ गए हैं. आईएएस संजीव हंस के भ्रष्टाचार का कनेक्शन जयपुर से भी सामने आया है. उसके बाद ईडी ने अब जयपुर में भी पड़ताल शुरू कर दी है. संजीव हंस के मददगारों में बिहार के पूर्व विधायक गुलाब यादव सहित कई लोगों के नाम ईडी के रिकार्ड में आ चुके हैं.
ईडी को इस मामले उनके डी-मैट खातों में 60 करोड़ के शेयर और 70 बैंक खाते मिले हैं. उनके खिलाफ जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, कोलकाता, और नागपुर में 13 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जयपुर में ईडी ने उनके खिलाफ पड़ताल की लेकिन उनका नाम उजागर नहीं किया. जांच एजेंसी को जानकारी मिली कि आईएएस संजीव हंस ने केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न सरकारी पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार से करोड़ों रुपये की आय अर्जित की है.
16 लाख की विदेशी मुद्रा और 23 लाख रुपये बरामद हो चुके हैंउनके दूसरे ठिकानों से 16 लाख की विदेशी मुद्रा और 23 लाख रुपये बरामद हो चुके हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान लगातार हो रहे खुलासे से जांच एजेंसी हैरान हैं. उनके बैंक खातों की पड़ताल की जा रही है. इस कार्रवाई को ईडी की कई टीमों ने एक साथ अजांम दिया है. उनके ठिकानों पर मंगलवार और बुधवार को ताबड़तोड़ छापामारी की गई थी. हंस के करीब जिन लोगों के ठिकानों पर छापमारी की गई है उनमें से कई जेल में बंद बताए जा रहे हैं.
कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैंईडी ने उनके खातों को फ्रिज कर दिया है. उनमें हुए लेनदेन की गहनता से पड़ताल की जा रही है. ईडी को हंस के खिलाफ भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मिलने के बाद छापामारी की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान उनके ठिकानों से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. उनकी पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि उनमें कुछ निवेश संबंधी की कागजात भी शामिल हो सकते हैं.
Tags: IAS Officer, Money Laundering Case
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 07:15 IST