कैसे हुई हरियाली तीज की शुरुआत, भगवान शिव और देवी पार्वती से क्या है संबंध? जानिए महत्व

जयपुर: राजस्थान में बड़े धूमधाम के साथ तीज का पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को तीज का पर्व आता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 6 अगस्त, 2024 को रात्रि 07 बजकर 52 मिनट पर तीज के पारु की शुरुआत होगी वहीं, 7 अगस्त, 2024 को रात 10 बजे समापन होगा. पंचांग को देखते हुए हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा.
चंद्र प्रकाश ढाढण ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने माता पावर्ती की तपस्या को सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को स्वीकार किया था. इसके बाद से ही महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना और कुंवारी युवतियां जल्द विवाद के लिए यह व्रत रखती हैं.
जानिए कैसे हरितालिका तीज की हुई शुरुआतइसके अलावा दूसरी मान्यता यह है कि देवी पार्वती ने मन ही मन भगवान शिव को अपना पति मान लिया था और वह हमेशा भगवान शिव की तपस्या में लीन रहतीं थीं. यह देखकर पार्वती की सहेलियां उनका हरण करके उन्हें गहरे जंगलों में ले गईं. इसलिए हरे जंगल में ले जाने के कारण हरित का अर्थ है हरण करना और तालिका अर्थात सखी इसलिए इस व्रत को हरितालिका तीज कहा जाता है.
तीज का व्रत करने के फायदे
1.पति की लंबी उम्र: कई जगहों पर तीज का आयोजन खासतौर पर पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना के लिए किया जाता है. महिलाएं इस दिन उपवास करती हैं, पूजा-अर्चना करती हैं और व्रत करती हैं.
2.सुखी वैवाहिक जीवन: तीज के दिन पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए विशेष पूजा की जाती है. महिलाएं इस दिन व्रत रखती हैं और विशेष पूजा करती हैं.
3.हरियाली की पूजा: हरियाली तीज के दिन हरियाली और प्रकृति की पूजा की जाती है. महिलाएं झूला झूलती हैं और हरियाली के प्रतीक के रूप में पौधों और पेड़ों की पूजा करती हैं.
4.साक्षात देवी की पूजा: कुछ स्थानों पर तीज को विशेष रूप से देवी पार्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है. यह मान्यता है कि देवी पार्वती का व्रत रखने से महिलाओं को सुख और समृद्धि मिलती है.
5.सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व: तीज के अवसर पर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेती हैं. यह त्यौहार सामाजिक एकता और सामुदायिक भावना को भी बढ़ावा देता है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 16:15 IST