Entertainment
Katrina Kaif Was Asked If Salman Khan Worked With Zarine Khan | ‘Salman Khan मुझे मिस कर रहे हैं’, 14 साल पहले Katrina Kaif ये की बात सुन चौंक गए थे सब

ये बात साल 2010 की है, जब सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म से ही एक्ट्रेस जरीन खान (Zarine Khan) अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इतना ही नहीं उस दौरा लोग उन्हें कैटरीना कैफ की कॉपी बताया करते थे. कुछ का कहना तो ये भी थी कि जरीन, कैट की जैसी लगती हैं. इसलिए ही सलमान ने उनको इस फिल्म में लिया है. इस बात को लेकर जीरन ने एक इंटरव्यू के दौरान अपना दुख भी जाहिर करते हुए कहा था कि ‘उनको बुरा लगता है जब लोग कहते हैं कि वो कैटरीना जैसी दिखती हैं’. दरअसल, अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने उनको लेकर एक बड़ी बात कही थी.
यह भी पढ़ें
खाना बनाते हुए Spider Man की गर्लफ्रेंड Zendaya के साथ हुआ हादसा, कुकिंग न करने की खाई कसम
अपने एक इंटरव्यू में कैटरीना से पूछा गया था कि ‘क्या सलमान ने जरीन के साथ फिल्म इसलिए की है, क्योंकि वो उनके जैसी दिखती हैं?’. इस सवाल का जवाब देते हुए कैट ने कहा था कि ‘अगर सलमान उन्हें मिस कर रहे हैं और इसलिए उनके जैसी लड़की के साथ काम कर रहे हैं तो मैं इसको बहुत प्यारी फीलिंग मानती हूं’. उन्होंने कहा था कि ‘उन्हें जरीन खुद के जैसी बिल्कुल नहीं दिखती हैं’. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि ‘फिल्म वीर के लिए दिए स्क्रीन टेस्ट में जरीन के मेकअप में भी कैटरीना ने मदद की थी’. इतना ही नहीं साल 2008 में एक इंटरव्यू में कैटरीना ने जरीन को स्वीट भी कहा था.

साथ ही इंटरन्यू के दौरान कैटरीना ने ये भी कहा था कि ‘सलमान के साथ इंटरव्यू देना काफी मुश्किल काम है. मुझे उनके साथ इंटरव्यू देने में डर लगता है. आप कभी ये नहीं पता लगा पाते हैं कि वो क्या कह देंगे’. बता दें कि कैटरीना और सलमान साल 2005 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में पहली बार काम किया था. इसके बाद दोनों ने ‘पार्टनर’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिन्दा है’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में काम किया था. साथ ही साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना ने सलमान को सच्चा दोस्त भी बताया था.
यह भी पढ़ें
Shehnaaz Gill से लिपटकर बच्चे की तरह रोने लगी फैन, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल