इन यूजर्स के लिए 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा UPI ऐप! चाहकर भी नहीं कर पाएंगे Google Pay, PhonePe और Paytm से ट्रांजेक्शन… – UPI payment will be closed for these users from April 1 will not be able to use Google Pay PhonePe and Paytm – Hindi news, tech news

Last Updated:March 31, 2025, 18:45 IST
अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आपके पास ये जानकारी जरूर होनी चाहिए. भारत में कुछ यूजर्स 1 अप्रैल से UPI का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आइये जानते हैं, कहीं इसमें आपका नाम भी तो शामिल नहीं है ?
इन लोगों के लिए बंद हो जाएगी UPI की सेवा
हाइलाइट्स
1 अप्रैल 2025 से पुराने मोबाइल नंबर वाले UPI यूजर्स प्रभावित होंगे.NPCI ने साइबर फ्रॉड रोकने के लिए नया नियम लागू किया.UPI पेमेंट में समस्या से बचने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करें.
नई दिल्ली. अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. 1 अप्रैल 2025 से एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत बैंक अकाउंट से जुड़े ऐसे मोबाइल नंबर जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, उन्हें UPI सिस्टम से हटा दिया जाएगा. इस बदलाव का असर उन यूजर्स पर पड़ेगा जिनके बैंक अकाउंट से कोई पुराना या बंद नंबर जुड़ा हुआ है. अगर आपने भी कोई पुराना या बंद नंबर बैंक से लिंक करा रखा है तो आपको UPI ट्रांजेक्शन करने में दिक्कत आ सकती है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साइबर फ्रॉड और तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. कई बार मोबाइल नंबर बंद होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां उसे दूसरे यूजर को अलॉट कर देती हैं. ऐसे में पुराने नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट पर फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है. इसी वजह से NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते इनएक्टिव मोबाइल नंबरों की पहचान करें और उन्हें अपने सिस्टम से हटा दें.
UPI पेमेंट में हो सकती है समस्याUPI ट्रांजेक्शन के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. अगर आपका नंबर लंबे समय से बंद है या नया सिम लेने के बाद अपडेट नहीं किया गया है, तो 1 अप्रैल के बाद आपको UPI पेमेंट में समस्या हो सकती है.
इस समस्या से कैसे बचें?अगर आप चाहते हैं कि आपका UPI पेमेंट बिना किसी रुकावट के चलता रहे, तो आपको ये कदम उठाने होंगे:1. अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की जांच करें. अगर नंबर बंद हो गया है या पुराना है, तो तुरंत इसे अपडेट करें.2. अपने टेलीकॉम प्रदाता (Jio, Airtel, Vi, BSNL) से संपर्क करें और कंफर्म करें कि नंबर अभी भी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है.3. अगर आपका नंबर बंद हो गया है और किसी और को आवंटित कर दिया गया है, तो बैंक जाकर नया नंबर लिंक कराएं.4. UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) पर जाकर अपना नंबर और बैंक विवरण अपडेट करें.
NPCI हर हफ्ते डेटा अपडेट करेगाNPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप को हर हफ्ते इनएक्टिव नंबरों की लिस्ट अपडेट करने का निर्देश दिया है. इसका मतलब है कि अगर आपका नंबर लंबे समय तक एक्टिव नहीं है, तो उसे बैंक के रिकॉर्ड से अपने आप हटाया जा सकता है. इसलिए अपने नंबर को हमेशा एक्टिव और अपडेट रखें.
क्या आपका नंबर UPI के लिए एक्टिव हैं? ऐसे चेक करेंअपने बैंक के नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखें.Google Pay, PhonePe या Paytm पर जाएं और वहां लिंक किए गए नंबर को वेरीफाई करें.अगर नंबर बंद हो गया है तो तुरंत नया नंबर लिंक करने की प्रक्रिया पूरी करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 18:45 IST
hometech
इन यूजर्स के लिए 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा UPI ऐप! नहीं कर पाएंगे online पेमेंट