”साहब, पेंशन 7 महीने से नहीं आई”…. सीकर में बुजुर्ग की पीड़ा, सुनते ही गहलोत ने बुलाया OSD, वीडियो हुआ वायरल

सीकर में बुजुर्ग की पीड़ा, सुनते ही गहलोत ने बुलाया OSD, वीडियो हुआ वायरल
Ashok Gehlot Viral Video:राजस्थान के सीकर जिले में एक बुजुर्ग और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग अपनी सात महीनों से बंद पेंशन की समस्या को लेकर खुलकर अपनी व्यथा व्यक्त करते दिखाई देते हैं. यह पूरा घटनाक्रम अजीतगढ़ क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहां गहलोत अचानक एक स्थानीय थड़ी पर चाय पीने रुके. गहलोत जैसे ही चाय पीने बैठे, स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. इसी दौरान शारीरिक रूप से कमजोर दिख रहे एक बुजुर्ग उनके पास पहुंचे. उन्होंने ‘राम-राम साहब’ कहकर गहलोत का अभिवादन किया. गहलोत ने भी मुस्कुराते हुए हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. इसी बीच बुजुर्ग ने अपनी समस्या रखते हुए कहा—“भजनलाल भाई हम बूढ़ों को 6-7 महीनों से तनख्वा नहीं दे रहा!” ‘तनख्वा’ शब्द सुनते ही गहलोत तुरंत समझ गए कि वे पेंशन की बात कर रहे हैं. उन्होंने पूछा— “पेंशन की बात कर रहे हो क्या?” बुजुर्ग बोले— “हाँ साहब, पेंशन.” गहलोत ने बुजुर्ग का नाम जानना चाहा. बुजुर्ग ने अपना नाम छगनलाल सैनी बताया. इसके बाद गहलोत ने तुरंत अपने OSD को आगे बुलाकर पूरी जानकारी नोट करवाना शुरू किया. गहलोत ने पहले कहा कि संभवतः पेंशन 1-2 महीने रुकी होगी, लेकिन बुजुर्ग ने तुरंत जवाब दिया— “पूरा 7 महीना हो गया साहब, पेंशन आई ही नहीं.” बुजुर्ग ने बताया कि केवल उनकी ही नहीं, बल्कि गांव के कई अन्य बुजुर्गों की पेंशन भी महीनों से नहीं आ रही. मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि गांव में कई लोगों को लंबे समय से पेंशन नहीं मिली है. यह समस्या केवल अजीतगढ़ तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी शिकायतें बढ़ रही हैं. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अशोक गहलोत ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि उनका मुद्दा प्राथमिकता से उठाया जाएगा और जल्द से जल्द पेंशन बहाल करवाने की कार्रवाई होगी. गहलोत ने अधिकारियों को तुरंत इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए. इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
homevideos
सीकर में बुजुर्ग की पीड़ा, सुनते ही गहलोत ने बुलाया OSD, वीडियो हुआ वायरल




